इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने फोन की डिस्प्ले के ऑफ होने का समय निर्धारित कर सकते हैं.
कभी-कभी हम फोन की डिस्प्ले जल्दी बंद होने से परेशान हो जाते हैं ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमने अपने डिवाइस की डिस्प्ले ऑफ होने का समय कम सेट किया होता है. हम इसकी समय सीमा बढ़ा कर इस काम को आसान कर सकते हैं और बार-बार डिस्प्ले ऑन करने के चक्कर से भी बच सकते हैं. कुछ यूज़र्स नहीं जानते है कि किस तरह डिस्प्ले ऑफ होने का समय निर्धारित किया जाता है. यूज़र्स के इस काम को आसान बनाने के लिए हम यह आर्टिकल लिख रहे हें अगर आप भी यह तरीका जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं.
सेटिंग ऍप का इस्तेमाल करें.
सेंट्रल बटन को दबाकर होम स्क्रीन पर जाएं.
स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में उँगली रखें और सूचना पैनल को नीचे की ओर खींचे.
सेटिंग्स दबाएं.
माइ डिवाइस दबाएं.
डिस्प्ले ढूंढे और उसे खोलने के लिए दबाएं.
स्क्रीन टाइमआउट ढूंढे और उसे खोलने के लिए दबाएं.
समय चुनें और उसे दबाएं.
बधाई हो! स्क्रीन का आइडल समय कैसे बदलें यह आपने सफलतापूर्वक सीख लिया है.