अगर आप भी अपने नंबर से एक साथ एक से अधिक नंबरों पर MMS भेजने का तरीका जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं.
आज हम मल्टीमीडिया मैसेज MMS भेजने के तरीके के बारे में बात कर रहे हैं. यूज़र्स एक ही साथ कई लोगों को भी एक MMS भेज सकते हैं. जो यूज़र्स MMS भेजने का तरीका नहीं जानते हैं वो इस आर्टिकल को पढ़ कर बताए गए स्टेप्स के अनुसार अपने फोन से मल्टीमीडिया मैसेज भेज सटे हैं. अगर आप भी अपने नंबर से एक साथ एक से अधिक नंबरों पर MMS भेजने का तरीका जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं. MMS के माध्यम से आप तस्वीर, वीडियो या ऑडियो क्लिप सेंड कर सकते हैं. आइए इस आर्टिकल पर एक नज़र डाल लेते हैं. फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोंस हैं ऑफर्स में शामिल
मेसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करें.
मेसेजिंग ऐप दबाएं.
न्यू मेसेज आइकॉन दबाएं.
पहले आदमी का नंबर डालें.
कोमा (,) दबाएं
इसी तरह और नंबर ऐड करें.
अटेच आइकॉन दबाएं.
जो भी मल्टीमीडिया (जैसे तस्वीर, विडियो आदि ) आप भेजना चाहते हैं उसे दबाएं.
मल्टीमीडिया चुनें और उसे साथ भेजने के लिए दबाएं.
सन्देश टाइप करें और सेंड दबाएं.
मुबारक हो ! आप एक MMS बहुत सारे लोगों को भेजना सीख चुके हैं.