अगर आप भी यह तरीका जानना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे बताए जा रहे स्टेप को फॉलो कर के आप अपने इस काम को आसान बना सकते हैं.
अगर आप अपने फोन में अनुस्मारक (रिमाइंडर) का इस्तेमाल करते हैं और हर रोज़ आपको किसी न किसी काम के लिए रिमाइंडर सेट करना पड़ता है तो आप इसे एक ही बार सेट कर के अपने काम को आसन बना सकते हैं. हालाँकि कुछ यूज़र्स यह नहीं जानते हैं कि इस तरह एक ही बार में हर दिन, हर महीने या हर साल के लिए किस तरह दोहराया जाया जा सकता है. अगर आप भी यह तरीका जानना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे बताए जा रहे स्टेप को फॉलो कर के आप अपने इस काम को आसान बना सकते हैं.
कैलेंडर ऐप का प्रयोग करें.
जब आप अनुस्मारक डाल रहे हों, तो रेपिटीशन आप्शन दबाएं.
याद करवाने का अंतराल चुन कर दबाएं.
सेव दबाएं.
मुबारक हो ! अब आप जान चुके हैं की अनुस्मारक को कैसे दोहरा सकते है.