ये स्टेप्स फॉलो करके आप अपने फ़ोन में सेव गानों में से अपनी पसंद का गाना सुन सकते हैं.
सफ़र करते समय या खाली समय में लोगों को गाने सुनना काफी पसंद होता है और इसके लिए ज़्यादातर लोग फोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन परेशानी तब आती है जब आप अपने फोन के फीचर्स पूरी तरह न जानते हों. अगर आप अपने फोन में गाने सुनना चाहते हैं लेकिन गाने सुनने का तरीका नहीं जानते हैं तो परेशान न हों, इस आर्टिकल के ज़रिए हम आपको फोन में गाने सुनने का तरीका बता रहे हैं, ये स्टेप्स फॉलो करके आप अपने फ़ोन में सेव गानों में से अपनी पसंद का गाना सुन सकते हैं. आइए इस आर्टिकल पर एक नज़र डाल लेते हैं.
"म्यूजिक" ऐप का प्रयोग करें.
होम स्क्रीन से दायें ओर स्वाइप करें.
"म्यूजिक" आइकॉन दबाएं.
"सोंग्स" दबाएं.
जिस गाने को आप सुनना चाहते हैं उसे दबाएं.
मुबारक हो ! आप सफलतापूर्वक अपने फ़ोन में गाने बजाना सीख चुकें हैं.