अगर आप भी अपने फोन से मैसेज फॉरवर्ड करने का तरीका जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
अपने फोन पर आए मैसेज को किसी अन्य नंबर पर भेजने को फॉरवर्ड करना कहते हैं. आप अपने नंबर पर आए जोक्स या पोएट्री या कोई अन्य मैसेज अन्य नंबरों पर भेज सकते हैं. अगर आप मैसेज फॉरवर्ड करने का तरीका नहीं जानते हैं तो निराश न हों. हम आज इस आर्टिकल के ज़रिए मैसेज फॉरवर्ड करने का तरीका बता रहे हैं. अगर आप भी अपने फोन से मैसेज फॉरवर्ड करने का तरीका जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. आइए इस आर्टिकल पर एक नज़र डाल देते हैं.
मेसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करें.
इसे टेक्स्ट फोरवरर्डिंग कहते हैं.
मेसेजिंग ऐप दबाएं.
उस सन्देश सूत्र को दबाएं जिसमे आगे भेजा गया सन्देश है.
जिस सन्देश को आगे भेजना है उसे ज्यादा देर के लिए दबाएं.
"फॉरवर्ड" दबाएं.
नंबर का विवरण डालें.
सेंड आइकॉन दबाएं.
मुबारक हो ! आप सफलतापूर्वक सन्देश आगे भेजना सीख चुके हैं.