इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप तस्वीरें एडिट कर सकते है.
क्या आप अपनी तस्वीरों में कुछ एडिटिंग करना चाहते हैं? अगर हाँ तो यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है. इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप तस्वीरें एडिट कर सकते है. कई बार अपनी तस्वीरों को एक फनी लुक देने के लिए एडिटिंग का इस्तेमाल भी करते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं. लेकिन अगर आप नहीं जानते हैं कि किस तरह तस्वीरों को एडिट किया जाए तो निराश होने की बात नहीं है अब आप इन स्टेप्स को फॉलो कर के अपनी तस्वीरें एडिट कर सकते हैं. आइए इस पर एक नज़र डाल लेते हैं.
बिल्ट-इन एडिटर का इस्तेमाल करें.
सेंट्रल बटन को दबाकर होम स्क्रीन पर जाएं.
मेनू आइकन दबाएं.
गैलरी आइकन ढूंढे और उसे दबाएं.
कैमरा खोलने के लिए उस पर टैप करें.
फोटो का चयन करें और खोलने के लिए उसे दबाएं.
एडीट आइकॉन को दबाएं.
फूटर के किनारे पर अपनी उँगली को रखें और बाएं तरफ स्वाइप (लुढकाएं) करें.
ड्राविंग आइकॉन को टैप करें.
पेन पर टैप करें.
किसी भी रंग को चुनें.
स्क्रीन पर अपनी उँगली रखें और ड्रा की तरफ ले जाएं.
सेव दबाएं.
बधाई हो! आपको अब पता है कि अपने फोटो पर कैसे ड्रा करना है.