हम आज बात कर रहे हैं कि किस तरह यूज़र्स फोन में मैप ऐप का इस्तेमाल कर के सही रास्ता धूंढ सकते हैं.
अगर हम किसी नए शहर में हैं या ऐसी किसी क्षेत्र में हैं जहाँ के रास्तों के बार में हमें ज़्यादा मालुमात नहीं है तो हमें रस्ते में मिलने वाले लोगों से रास्ता पूछना पड़ता है. इस विकल्प के अलावा हम एक बेहतर तरीका भी अपना सकते हैं, जैसे हम अपने स्मार्टफोन की सहायता से सही रास्ता धूंढ सकते हैं. इसके लिए हमें अपने फोन में मैप की ज़रूरत पड़ती है. हम आज बात कर रहे हैं कि किस तरह यूज़र्स फोन में मैप ऐप का इस्तेमाल कर के सही रास्ता धूंढ सकते हैं. अगर आप भी इस ऐप का इस्तेमाल जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं.
मैप्स ऍप का इस्तेमाल करे. इसके लिए आपको सक्रिय इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता है.
जीपीएस को चालू करें.
मेनू आइकन दबाएं.
मैप्स ऍप ढूंढे और उसे खोलने के लिए दबाएं.
जगह का नाम टाइप करें और उसे सूची में से दबाएं.
अगर आप वहाँ वाहन के द्वारा जा रहे हैं तो कार को दबाएं.
अगर आप सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कर रहे हो तो ट्रेन को दबाएं.
अगर आप वहां चलकर जा रहे हों तो चलने को दबाएं.
मार्ग का चयन करें और उसे खोलने के लिए टॅप करें.
बधाई हो! किसी स्थान पर जाने के लिए दिशा-निर्देशों को प्राप्त कैसे करें यह अब आप जानते हैं.