हम इस आर्टिकल में फोन के इनबॉक्स से मैसेज डिलीट करने का तरीका बता रहे हैं जो कई यूज़र्स के काम आ सकता है.
वैसे तो ज़्यादातर यूज़र्स जानते हैं कि किस तरह फोन के इनबॉक्स मैसेज डिलीट किए जाते हैं लेकिन कुछ यूज़र्स जब शुरुआत में फोन इस्तेमाल करना शुरू करते हैं तो उन्हें ऐसी कुछ परेशानियाँ झेलनी पड़ती हैं. अगर आपने भी हाल ही में स्मार्टफोन इस्तेमाल करना शुरू किया है और इस परेशानी का सामना कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है. हम इस आर्टिकल में फोन के इनबॉक्स से मैसेज डिलीट करने का तरीका बता रहे हैं जो कई यूज़र्स के काम आ सकता है. आइए इस आर्टिकल पर एक नज़र डाल लेते हैं.
मेसेजिंग ऍप का इस्तेमाल करें.
सेंट्रल बटन को दबाकर होम स्क्रीन पर जाएं.
मेनू आइकॉन दबाएं.
मेसेजिंग ऍप ढूंढे और उसे खोलने के लिए दबाएं.
संदेश थ्रेड पर टैप करें जिसमें वह संदेश है जिसे आप नष्ट करना चाहते हैं.
जिस मेसेज को आपको मिटाना है उसे लंबी देर तक दबाकर रखें.
डिलीट मेसेज को दबाएं.
ओके दबाएं.
बधाई हो! अब आप संदेशो को इनबॉक्स में से मिटा सकते हैं.