अगर कोई नया मोबाइल यूज़र है तो वो स्टेप्स फॉलो करके अपने फोन को दूसरे फोन से ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट कर सकता है.
अगर आप जानना चाह रहे हैं कि किस तरह अपने फोन को किसी अन्य फोन के साथ ब्लूटूथ के ज़रिए किस तरह कनेक्ट किया जाए तो यह आर्टिकल आपके काफी काम आ सकता है. हम इस आर्टिकल में आपको एक फोन को दूसरे फोन से ब्लूटूथ के ज़रिए कनेक्ट करने का तरीका बता रहे हैं. वैसे तो अधिकतम लोग जानते हैं कि किस तरह अपने डिवाइस को ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जाए लेकिन अगर कोई नया मोबाइल यूज़र है तो वो स्टेप्स फॉलो करके अपने फोन को दूसरे फोन से ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट कर सकता है. आइए एक बार इस पर नज़र डाल लेते हैं.
सेटिंग ऐप का इस्तेमाल करे.
सेंट्रल बटन को दबाकर होम स्क्रीन पर जाएं.
स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में उँगली रखें और सूचना पैनल को नीचे की ओर खींचे.
सेटिंग आइकॉन दबाएं.
कनेक्शन्स को दबाएं.
ब्लूटूथ को दबाएं.
ब्लूटूथ चालू है यह सुनिश्चित कर लें.
स्कैन दबाएं.
फोन उपलब्ध डिवाइसों को दिखायेगा.
ब्लूटूथ के द्वारा कनेक्ट करने के लिए किसी भी डिवाइस को दबाएं.
बधाई हो! अब आप ब्लूटूथ को चालू करके अन्य फोनों के साथ जूड़ सकते हैं.