कई बार लोग अपने फोन में तस्वीरें क्लिक करते हैं लेकिन समझ नहीं पाते कि अब इन तस्वीरों को कहाँ देखा जाए. इसी काम को आसान बनाने के लिए हम ये आर्टिकल लिख रहे हैं.
जिस तरह तेज़ी से देश डिजिटल होता जा रहा है उसी के साथ-साथ लोगों की रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में बदलाव आता जा रहा है. अब अगर हम बात करें फोंस की, तो जो लोग फीचर फोंस का इस्तेमाल करते थे वो भी अब स्मार्टफोंस की तरह बड़ रहे हैं. हालाँकि जो नए स्मार्टफोन यूज़र्स हैं उन्हें शुरुआत में फोन के फीचर्स समझने में थोड़ी समस्या होती है जैसे हम आज बात कर आरहे हैं तस्वीरों की. कई बार लोग अपने फोन में तस्वीरें क्लिक करते हैं लेकिन समझ नहीं पाते कि अब इन तस्वीरों को कहाँ देखा जाए. इसी काम को आसान बनाने के लिए हम ये आर्टिकल लिख रहे हैं. यूज़र्स इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने फोन में ली गई तस्वीरें देख सकते हैं.
फोटोज ऐप का प्रयोग करें.
बीच वाला बटन दबा कर होम स्क्रीन पर जाएँ.
फोटोज ढूंढे और दबा कर खोलें.
गैलरी ढूंढे और दबा कर खोलें.
जिस तस्वीर को आप देखना चाहते है उसे दबा कर खोलें.
ज़्यादा देखने के लिए दायें बाएं स्वाइप करें.
मुबारक हो ! अब आप अपनी तस्वीरें आसानी से खोज सकते हैं.