हम इस आर्टिकल के ज़रिए बता रहे हैं कि किस तरह फोन की वीडियो की क्वालिटी बदली जा सकती है.
फोन में बनाई गई वीडियो की गुणवत्ता को हम अपने अनुसार बदल कर उसे और अच्छा रूप भी दे सकते हैं. हालाँकि उच्च गुणवत्ता देने के बाद वीडियो और अधिक स्पेस लेती है. वीडियो की गुणवत्ता बदलने के लिए हमें कैमरा ऐप का इस्तेमाल करना होता है. कुछ यूज़र्स को इस फीचर के बारे में पता नहीं होता है और वो इसका उपयोग भी नहीं जानते हैं. हम इस आर्टिकल के ज़रिए बता रहे हैं कि किस तरह फोन की वीडियो की क्वालिटी बदली जा सकती है. आप इन स्टेप्स को फॉलो कर के अपने फोन की वीडियोज़ की क्वालिटी बढ़ा सकते हैं.
कैमरा एप्लिकेशन का उपयोग करें.
मेनू बटन दबाकर होम स्क्रीन पर जाएँ.
मेनू आइकॉन दबाएँ.
कैमरा एप्लिकेशन का पता लगाएं और इसे खोलने के लिए दबाएँ.
सेटिंग्स आइकॉन दबाएँ.
कैमकॉर्डर आइकॉन दबाएँ.
सूची में वीडियो की गुणवत्ता का पता लगाएं और इसे दबाएँ.
विकल्पों में से किसी एक को दबाएँ.
जितनी उच्च गुणवत्ता उतनी ही फोन के स्मृति उतना (मैमोरी) ज्यादा उपयोग होती है.
बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक वीडियो संकल्प बदलने सीखा है.