इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं कि किस तरह किसी ख़ास नंबर के मैसेजेस को ब्लॉक किया जा सकता है.
अगर हम अपने मोबाइल नंबर पर आ रहे मैसेजेस से कुछ ज़्यादा ही परेशान हो जाएँ वो भी ऐसे मैसेज जो हमारे काम के न हों या कभी-कभी कोई हमें जानबूझ कर परेशान कर रहा हो तो हमें समझ नहीं आता की कैसे इन मैसेजेस से छुटकारा पाया जाए. ऐसे मैसेजेस से बचने के लिए हम वो नंबर ब्लॉक कर सकते हैं. कुछ यूज़र्स को पता नहीं होता है कि किस तरह किसी नंबर को ब्लॉक किया जा सकता है. यूज़र्स के इस काम को आसान बनाने के लिए हमने इस आर्टिकल में बताया है कि किस तरह फोन पर आए संदेशों को ब्लॉक किया जा सकता है.
"फ़ोन" ऐप इस्तेमाल करें.
बीच वाला बटन दबा कर होम स्क्रीन पर जाएँ.
फ़ोन आइकॉन दबाएँ.
सुनिश्चित करें की हिस्ट्री स्क्रीन का चुनाव किया गया है.
जिस नंबर पर रोक लगनी है उसे ज्यादा देर के लिए दबाएँ.
"ब्लॉक नंबर" दबाएँ.
"ओके" दबाएँ.
मुबारक हो ! आप सफलतापूर्वक नंबर पर रोक लगाना सीख चुकें हैं.