अलार्म को रिपीट मॉड पर लगाने का तरीका जानने के लिए आप यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं.
आजकल अधिकतम लोग अलार्म के लिए अपने फोन का ही इस्तेमाल करते हैं. रोज़-रोज़ अलार्म लगाने से बचने के लिए यूज़र्स अलार्म के रिपीट मॉड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस मॉड के ज़रिए यूज़र्स एक ही बार में कई दिनों के लिए रिपीट अलार्म लगा सकते हैं. कभी-कभी आप अपने फोन में अलार्म सेट करना भूल जाते हैं और अपने काम, स्कूल या कॉलेज के लिए लेट हो जाते हैं. इस मॉड का यह भी फायदा होता है कि यह अलार्म जिस-जिस दिन के हिसाब से आपने सेट किया होगा ये उस दिन ऑटोमैटिकली बज जाएगा. अलार्म को रिपीट मॉड पर लगाने के लिए आप इस आर्टिकल पर नज़र डाल सकते हैं.
अलार्म एप्लीकेशन का उपयोग करें.
अलार्म सेट हो जाने के बाद अलार्म खोझे ओर उसे प्रेस करें.
रिपीट' प्रेस करें.
जितने दिनों के लिए अलार्म चाहिए उतने दिनों का चयन करके दबाएँ. वो चिन्हित (चेक्ड) होने चाहिए.
ओके' प्रेस करें.
बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक अलार्म को कई दिनों के लिए दोहराना सीख लिया है.