अगर आप अचानक से एक नए घर में शिफ्ट हुए हैं या आपके घर के पते से जुड़ी कोई भी जानकारी में किसी भी तरह का कोई बदलाव हुआ है, तो यह जानकारी आपके आपके आधार कार्ड में भी अपडेट होनी चाहिए, ऐसा कह सकते है कि आपको अपने आधार कार्ड को पूरी तरह से अपडेट रखना बेहद ही जरूरी है। Aadhaar Card आज बैंकिंग से लेकर सरकारी योजनाओं तक, हर अहम काम में इस्तेमाल होता है। अच्छी बात यह है कि आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने पता अपडेट करने की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन करने के साथ साथ इसे पहले से कहीं ज्यादा आसान बना दिया है। इतना ही नहीं, UIDAI की ओर से यह सुविधा 14 जुलाई 2026 तक बिल्कुल मुफ्त रखी गई है, यानी आप बिना किसी शुल्क के घर बैठे अपना आधार अपडेट कर सकते हैं, इसके लिए आपको किसी भी आधार सेंटर पर जाने की भी कोई जरूरत नहीं है।
ऑनलाइन एड्रेस अपडेट की सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो नौकरी, पढ़ाई या पारिवारिक कारणों से बार-बार जगह बदलते रहते हैं। इस प्रक्रिया में न सिर्फ समय की बचत होती है, बल्कि लंबी लाइनों और अपॉइंटमेंट के झंझट से भी छुटकारा मिल जाता है। एक बार रिक्वेस्ट अप्रूव हो जाने के बाद आप अपना अपडेटेड ई-आधार सीधे पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर फिजिकल कॉपी भी मंगवा सकते हैं।
आधार कार्ड में पता अपडेट करने के लिए आपको myAadhaar पोर्टल पर जाना होगा। लॉग-इन के लिए आपका 12 अंकों का आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जरूरी होता है, क्योंकि OTP वेरिफिकेशन के बिना प्रक्रिया पूरी नहीं होती। लॉग-इन करने के बाद Update Address सेक्शन में जाकर आप अपना नया पता दर्ज कर सकते हैं। यहां आपको यह भी ऑप्शन मिलता है कि आप अपने पते में C/O, S/O, W/O या D/O जैसी डिटेल्स शामिल करना चाहते हैं या नहीं।
पता अपडेट करते समय आपको वैलिड पते का प्रमाण यानी Proof of Address (POA) डॉक्यूमेंट अपलोड करना होता है। इसमें पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, बिजली-पानी का बिल या रेंट एग्रीमेंट जैसे दस्तावेज मान्य होते हैं। ध्यान रखने वाली बात यह है कि जो पता आप टाइप कर रहे हैं, वही पता आपके अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट में भी होना चाहिए, वरना रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो सकती है।
सभी जानकारी भरने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको एक बार फिर डिटेल्स चेक करने का मौका मिलता है। सब कुछ सही होने पर रिक्वेस्ट सबमिट कर दी जाती है। इसके बाद आपको एक Service Request Number (SRN) या Update Request Number (URN) मिलता है, जिसकी मदद से आप अपने आवेदन के स्टेटस को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं। आमतौर पर अपडेट कुछ दिनों में पूरा हो जाता है, लेकिन कुछ मामलों में इसे अधिकतम 30 दिन तक का समय भी लग सकता है।
जैसे ही आपका अनुरोध अप्रूव हो जाता है, आप myAadhaar पोर्टल से अपना अपडेटेड ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं। यह ई-आधार सभी सरकारी और निजी कामों के लिए पूरी तरह मान्य होता है। कुल मिलाकर, अगर आपने अब तक अपना पता अपडेट नहीं किया है, तो 14 जुलाई 2026 से पहले यह काम फ्री में किया जा सकता है। इसके बाद आपको इस सेवा का लाभ लेने के लिए कुछ पैसे देने होंगे।
यह भी पढ़ें: Amazon Great Republic Day sale 2026 शुरू..इन टॉप स्मार्टफोन्स पर मिल रहे धमाका ऑफर