इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने फोन में रिमाइंडर सेट कर सकते हैं. आइए इस पर एक नज़र डाल लेते हैं.
आजकल की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में हम कई ज़रूरी काम भूल जाते हैं. कई बार ये काम छोटे होते हैं लेकिन काफी काम के होते हैं जैसे किसी ख़ास दोस्त से मिलने जाना हो, घर का कोई काम समय अनुसार करना हो या किसी के जन्मदिन की शुभकामनाएं देनी हों. इसे आसान बनाने के लिए आप अपने फोन में अनुस्मारक (reminder) लगा सकते हैं. हालाँकि कई लोगों को ये पता नहीं होता है कि किस तरह अपने फोन में अनुस्मारक (reminder) लगाया जाए. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने फोन में रिमाइंडर सेट कर सकते हैं. आइए इस पर एक नज़र डाल लेते हैं.
कैलेंडर ऐप का प्रयोग करें.
बीच वाला बटन दबा कर होम स्क्रीन पर जाएँ.
केलिन्डर ऐप ढूँढें और उसे दबा कर खोलें.
"मोर आइकॉन" आइकॉन दबाएं.
टास्क दबाएं.
'+ ' आइकॉन दबाएं.
जिस कार्य के लिए आपको अनुस्मारक चाहिए वह टाइप करें और रिमाइंडर बटन को दबा कर टॉगल को ऑन पर लायें.
रिमाइंडर डेट दबाएं.
अपनी इच्छानुसार तारीख डालें और सही के निशान के आइकॉन को दबाएं.
रिमाइंडर टाइम दबाएं.
अपनी इच्छानुसार समय डालें और सही के निशान के आइकॉन को दबाएं.
मुबारक हो ! अब आप जान चुके है कि अनुस्मारक कैसे डालें.