अगर आपके पास Permanent Account Number यानी PAN है और आप Aadhaar Card के लिए भी अब इस समय पात्र हो चुके हैं तो आपको इन दोनों ही दस्तावेजों को आपस में लिंक कर लेना चाहिए, असल में यह इस समय एक ऑप्शन नहीं एक कानूनी जरूरत के तौर पर देखा जा रहा है। इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 139AA के तहत PAN Card को Aadhaar Card से लिंक करना अनिवार्य है। अगर तय नियमों के बावजूद यह लिंकिंग नहीं की जाती, तो आपका PAN इनऑपरेटिव हो सकता है, जिससे बैंकिंग, टैक्स फाइलिंग और कई सरकारी काम अटक सकते हैं।
इसी परेशानी से बचाने के लिए Income Tax Department ने PAN-Aadhaar लिंकिंग का स्टेटस चेक करने की ऑनलाइन सुविधा दी है। इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति कुछ सेकंड में यह पता कर सकता है कि उसका PAN और Aadhaar आपस में लिंक है या नहीं। यह तरीका न सिर्फ बेहद तेज़ और सुरक्षित है, बल्कि आपको समय रहते जरूरी कार्रवाई करने का मौका भी प्रदान करता है, ताकि PAN डीएक्टिव होने जैसी दिक्कतें न आएं।
PAN और Aadhaar लिंकिंग स्टेटस चेक करने के लिए आपको इनकम टैक्स के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाना होता है। वहां Link Aadhaar Status पेज पर PAN नंबर और Aadhaar नंबर डालते ही सिस्टम तुरंत बता देता है कि दोनों दस्तावेज़ लिंक हैं या नहीं। अगर लिंकिंग पूरी हो चुकी है, तो स्टेटस कन्फर्मेशन दिख जाता है, और अगर नहीं हुई है, तो आगे की प्रक्रिया भी वहीं से शुरू की जा सकती है।
अगर आपका PAN अभी तक Aadhaar से लिंक नहीं है, तो आप इसे ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं। इसके लिए Income Tax e-Filing Portal के जरिए पेमेंट और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अपनानी होती है। पहले पोर्टल पर जाकर PAN और मोबाइल नंबर डालना होता है, OTP वेरिफिकेशन के बाद e-Pay Tax सेक्शन में जाकर PAN को Aadhaar से लिंक करने में देरी के लिए फीस वाले ऑप्शन का चुनाव करना होता है। तय शुल्क का भुगतान करने के बाद, जितनी जल्दी हो सके PAN-Aadhaar लिंकिंग रिक्वेस्ट सबमिट करनी चाहिए।
जो लोग पोर्टल पर लॉग-इन करना चाहते हैं, उनके लिए भी प्रक्रिया आसान रखी गई है। रजिस्ट्रेशन और लॉग-इन के बाद Link Aadhaar ऑप्शन पर जाकर Aadhaar नंबर डालना होता है और वेरिफिकेशन पूरा करना होता है। सफल प्रक्रिया के बाद स्क्रीन पर मैसेज आ जाता है कि आपका Aadhaar, PAN से लिंक हो गया है। इसके बाद UIDAI की ओर से वेरिफिकेशन किया जाता है और आमतौर पर 7 से 30 दिनों के भीतर PAN दोबारा एक्टिव हो जाता है।
इतना ही नहीं, अगर आप लॉग-इन नहीं करना चाहते, तो बिना लॉग-इन के भी PAN-Aadhaar लिंक किया जा सकता है। इसके लिए सीधे ई-फाइलिंग पोर्टल पर PAN और Aadhaar नंबर डालकर OTP वेरिफिकेशन के जरिए रिक्वेस्ट भेजी जाती है। कई मामलों में यह अपडेट कुछ घंटों में हो जाता है, जबकि कुछ केस में 4–5 दिन तक का समय लग सकता है।