इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं कि कैसे आप गूगल वन क्लाउड का फ्री 100 GB स्टोरेज पा सकते हैं।
गूगल लोकल गाइड्स के लिए एक नई शुरुआत के साथ आया है। लोकल गाइड्स वो होते हैं जो लगता गूगल मैप्स पर अलग-अलग जगह अपडेट और रिव्यु करते हैं। यूज़र्स को प्रोत्साहित करने के लिए गूगल छ: महीनों के लिए फ्री 100 GB क्लाउड स्टोरेज ऑफ़र कर रहा है। हम यहां बता रहे हैं कि किस तरह आप गूगल वन स्टोरेज का फ्री एक्सेस पा सकते हैं।
इस पहल के तहत यूज़र्स को छ: महीनों के लिए फ्री 100 GB गूगल वन क्लाउड स्टोरेज मिलेगा। अगर यूज़र्स को यह प्लान पसंद आता है तो वो सातवें महीने से समान सर्विस सब्सक्राइब कर सकते हैं, जिसके लिए यूज़र्स को प्रतिमाह Rs 130 चार्ज देना होगा।
इन ट्रिक्स को करना होगा फॉलो
जब भी आप नई जगह जाएं, तस्वीरें उपलोड करने और इन जगहों की तस्वीरें फ्री क्लाउड स्टोरेज विकल्प के लिए योग्य बन जाती हैं। गूगल चुनिंदा यूज़र्स को ईमेल के ज़रिए एक युनीक एक्टिवेशन कोड भेजेगा जिसके ज़रिए फ्री 100 GB क्लाउड स्टोरेज को एक्सेस किया जा सकता है।
हालांकि, इस ऑफर का उपयोग करने के लिए यूज़र के पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड होना ज़रूरी है। छ: महीने पूरे होने के बाद गूगल आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड से प्रतिमाह Rs 130 चार्ज करना शुरू कर देगा। अगर यूज़र्स सर्विस में दिलचस्पी नहीं रखते हैं तो प्लान को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं।
गूगल वन क्लाउड स्टोरेज को 5 दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ साझा किया जा सकता है, जिसके लिए कोई अन्य चार्ज नहीं देना होगा। अगर यूज़र छ: महीनों बाद पेमेंट नहीं कर पाता है तो गूगल वन क्लाउड पर यूज़र का स्टोर डाटा ख़त्म हो जाएगा।