क्या आपके होटल के कमरे में छिपा है कैमरा? रूम में घुसते ही सबसे पहले ऐसे करें चेक, 5 आसान तरीके

Updated on 25-Jan-2026

बैग रखा, जूते उतारे और बिस्तर पर लेटने ही वाले थे कि… रुकिए! क्या आपने चेक किया कि कमरे में कोई आपको देख तो नहीं रहा? यह किसी जासूसी फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि आज की हकीकत हो सकती है. होटल के कमरे में छिपा एक छोटा सा कैमरा आपके निजी पलों को कैद कर सकता है और आपकी छुट्टियों को बुरे सपने में बदल सकता है. घबराने की जरूरत नहीं है, बस थोड़ी सी स्मार्टनेस और आपके फोन की फ्लैशलाइट आपको इस खतरे से बचा सकती है.

सबसे पहले अपनी जासूसी नजर दौड़ाएं

कमरे में घुसते ही सबसे पहले अपनी आंखों पर भरोसा करें. बैग रखने के बाद पूरे कमरे को ध्यान से देखें. क्या स्मोक डिटेक्टर अजीब जगह पर लगा है? क्या अलार्म घड़ी या टेबल लैंप कुछ अलग लग रहा है? दीवारों, सजावट के सामान और फर्नीचर में छोटे छेदों (holes) को तलाशें. याद रखें, कैमरा ऐसी जगह होगा जहां से बेड या बाथरूम साफ दिखाई दे. अगर कोई चीज अपनी जगह से हिली हुई या अजीब लगे, तो उसे चेक जरूर करें.

फ्लैशलाइट का जादू

आपका स्मार्टफोन इस काम में सबसे बड़ा हथियार है. कमरे की सारी लाइटें बंद कर दें और बिल्कुल अंधेरा कर दें. अब अपने फोन की फ्लैशलाइट जलाएं और धीरे-धीरे पूरे कमरे में रोशनी डालें. कैमरे का लेंस कांच का होता है, इसलिए जैसे ही उस पर रोशनी पड़ेगी, वह चमकेगा (reflect करेगा). शीशे, टीवी स्क्रीन, और बिजली के प्लग्स पर खास ध्यान दें. अगर कहीं कोई छोटी सी चमक दिखाई दे, तो वहां कैमरा हो सकता है.

स्मार्टफोन कैमरे से पकड़ें इन्फ्रारेड लाइट

ज्यादातर जासूसी कैमरे अंधेरे में रिकॉर्डिंग करने के लिए ‘इन्फ्रारेड लाइट’ का इस्तेमाल करते हैं, जो हमारी नंगी आंखों से नहीं दिखती. लेकिन आपका फोन इसे पकड़ सकता है. कमरे में अंधेरा करें और अपने फोन का कैमरा चालू करें. अब फोन को कमरे में चारों तरफ घुमाएं. अगर आपको स्क्रीन पर कोई छोटी बैंगनी (purple) या सफेद लाइट जलती हुई दिखे, तो समझ जाइए कि वहां कोई डिवाइस छिपा है.

वाई-फाई स्कैन करें और तारों को देखें

आजकल के मॉडर्न कैमरे वाई-फाई से कनेक्ट होकर लाइव फुटेज भेजते हैं. अपने फोन के वाई-फाई सेटिंग्स में जाएं और उपलब्ध नेटवर्क की लिस्ट देखें. अगर आपको ‘IPCamera’, ‘Cam’ या अजीब नंबरों वाले नाम का कोई नेटवर्क दिखता है, तो सतर्क हो जाएं. इसके अलावा, कमरे में बिखरे तारों (wires) को भी चेक करें. अगर कोई तार बिना किसी मतलब के किसी डिवाइस या दीवार के पीछे जा रहा है, तो वह कैमरे का कनेक्शन हो सकता है.

शीशे और भारी सामान की जांच

कभी-कभी पुराने तरीके सबसे कारगर होते हैं. शीशे (Mirror) पर अपनी उंगली रखें. अगर आपकी उंगली और शीशे में दिख रही परछाई के बीच गैप है, तो सब ठीक है. लेकिन अगर उंगली और परछाई आपस में जुड़ी हुई हैं (नो गैप), तो वह ‘टू-वे मिरर’ हो सकता है जिसके पीछे कैमरा हो सकता है. इसके अलावा, अलार्म घड़ी या फोटो फ्रेम को उठाकर देखें. अगर वे जरूरत से ज्यादा भारी लगें या उनमें कोई अजीब आवाज आए, तो उनमें कैमरा छिपा हो सकता है.

अगर कैमरा मिल जाए तो क्या करें?

अगर बदकिस्मती से आपको कोई कैमरा मिल जाए, तो पैनिक न करें. उसे छुएं नहीं और न ही उसे निकालने की कोशिश करें, क्योंकि वह एक सबूत है. तुरंत अपने फोन से उसके फोटो और वीडियो लें. कमरे से बाहर आ जाएं और होटल मैनेजमेंट को बुलाएं. साथ ही, पुलिस को कॉल करके रिपोर्ट दर्ज कराएं. प्राइवेसी आपका अधिकार है, और थोड़ी सी सावधानी आपको सुरक्षित रख सकती है.

यह भी पढ़ें: RRR के बाद राम चरण की एक और धमाकेदार मूवी, एक्शन-थ्रिलर देख छूट जाएगा पसीना, जाह्नवी कपूर भी करेगी धमाका

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :