'Dead' PAN Card
आज के दौर में पहचान से जुड़े दस्तावेज़ हर इंसान की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। बैंक अकाउंट खोलना हो, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना हो या फिर लोन और क्रेडिट कार्ड लेना हो हर जगह PAN कार्ड की ज़रूरत पड़ती ही पड़ती है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि ज़्यादातर लोगों को यह तक पता नहीं होता कि उनका PAN कार्ड एक्टिव है या इनएक्टिव, यह एक अजीब और बड़ा ही असमंजस में डाल देने वाला सवाल है। यह तो कभी किसी ने सोचा ही नहीं होता है कि आखिर इसका पैन कार्ड चल रहा है या नहीं। अक्सर लोग यह मान लेते हैं कि एक बार PAN बन गया, तो वह ज़िंदगी भर चलता रहेगा। यही सोच आगे चलकर बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है।
अगर आपका PAN कार्ड इनएक्टिव हो जाता है और आप फिर भी उसका इस्तेमाल करते हैं, तो आप कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं। इनएक्टिव PAN के ज़रिए किए गए लेन-देन पर जुर्माना लग सकता है और कुछ मामलों में कानूनी कार्रवाई तक की नौबत आ सकती है। इतना ही नहीं, आपका बैंक अकाउंट फ्रीज़ हो सकता है, आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे और न ही लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे। आसान षंडों में कहें तो PAN का एक्टिव रहना आपकी फाइनेंशियल लाइफ के लिए बेहद ज़रूरी है।
PAN कार्ड के इनएक्टिव होने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं। सबसे बड़ा कारण है आधार कार्ड को PAN से लिंक न करना। इसके अलावा अगर गलती से किसी व्यक्ति के नाम पर दो PAN कार्ड जारी हो जाएं, PAN में नाम या डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारी गलत हो, या फिर PAN का गलत इस्तेमाल सामने आए तो भी PAN को इनएक्टिव कर दिया जाता है। कई बार लोगों को इसकी जानकारी तब मिलती है, जब वे किसी ज़रूरी काम के लिए PAN का इस्तेमाल करते हैं और सिस्टम उसे रिजेक्ट कर देता है।
अच्छी बात यह है कि आपको PAN कार्ड का स्टेटस जानने के लिए किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। आप कुछ आसान स्टेप्स में घर बैठे यह चेक कर सकते हैं कि आपका PAN एक्टिव है या नहीं।
अगर स्टेटस चेक करने पर आपका PAN इनएक्टिव दिखाई देता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका आधार PAN से लिंक है या नहीं। अगर लिंक नहीं है, तो तुरंत आधार-PAN लिंकिंग प्रक्रिया पूरी करें। अगर जानकारी में कोई गलती है या डुप्लिकेट PAN का मामला है, तो इनकम टैक्स पोर्टल के ज़रिए सुधार या सरेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
क्योंकि PAN कार्ड से जुड़ी समस्या अक्सर तभी सामने आती है, जब काम अटक जाता है। अगर आप समय-समय पर PAN का स्टेटस चेक करते रहते हैं, तो किसी भी बड़ी फाइनेंशियल परेशानी से पहले ही सतर्क हो सकते हैं।