इस आर्टिकल में हम आपको इन्स्टाग्राम पर कोलाज बना कर पोस्ट करने का तरीका बता रहे हैं.
पहले यूज़र्स को फोटो कोलाज बनाने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन इन्स्टाग्राम के लेआउट फीचर के ज़रिए यूज़र्स आसानी से कई फ़ोटोज़ को एक साथ जोड़ के पोस्ट कर सकते हैं. इन्स्टाग्राम पर कोलाज बनाने के लिए लेआउट ऐप का उपयोग करना होता है. फ्लिपकार्ट दे रहा है इन स्मार्टफोंस पर डिस्काउंट
अगर आप भी इन्स्टाग्राम पर फ़ोटोज़ अपलोड करना पसंद करते हैं तो इन्हें और भी दिलचस्प बनाने के लिए आप कोलाज बनाकर इन्हें पोस्ट कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको इन्स्टाग्राम पर कोलाज बना कर पोस्ट करने का तरीका बता रहे हैं. आइए इस आर्टिकल पर एक नज़र डाल लेते हैं.
इन्स्टाग्राम ऐप खोलें और {+} आइकॉन पर टैप करें.
गैलरी विकल्प पर जाकर लेआउट आइकॉन पर टैप करें.
गेट लेआउट पर टैप कर के इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड करें.
अब आपको यह स्क्रीन दिखाई देगी, आगे स्वाइप करें.
गेट स्टार्टेड पर टैप करें.
अपने फोन के फ़ोटोज़ को एक्सेस करने के लिए अलाउ करें.
कोलाज बनाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.
फ़ोटोज़ ऐड करने के लिए सिलेक्ट करें. आप एक कोलाज में 9 फ़ोटोज़ तक शामिल कर सकते हैं.
ऊपर दिए गए चूज़ लेआउट विकल्प में से लेआउट चुनें.
नेक्स्ट पर टैप करें और अगर आप कोई फ़िल्टर लगाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए विकल्पों में से फ़िल्टर चुनें और नेक्स्ट पर टैप करें.