WhatsApp हाल ही में Disappearing Messages फीचर लेकर आया था, जहां WhatsApp पर भेजे गए मैसेज को डिलीट किया जा सकता है
आइए जानते हैं कि WhatsApp पर डिलीट किए जा चुके मैसेज कैसे पढ़ें जा सकते हैं
व्हाट्सएप (WhatsApp) दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट (Instant) मैसेजिंग (messaging) ऐप (App) है। व्हाट्सएप (WhatsApp) एक चैटिंग प्लेटफॉर्म है जो मैसेजिंग (messaging) को आसान बनाता है। व्हाट्सएप (WhatsApp) यूजर्स के लिए नए फीचर (Feature) भी लाता है, जिनमें से कई के बारे में हम नहीं जानते हैं। WhatsApp हाल ही में Disappearing Messages फीचर (Feature) लेकर आया था, जहां WhatsApp पर भेजे गए मैसेज को डिलीट किया जा सकता है। हालाँकि, कुछ महत्वपूर्ण मैसेज जो बहुत बार हटा दिए जाते हैं, बाद में हमारे लिए उपयोगी होते हैं, इस समय आपको पता होना चाहिए कि उस हटाए गए WhatsApp मैसेज कैसे पढ़ सकते हैं।
व्हाट्सएप (WhatsApp) पर मैसेज डिलीट होने के बाद भी आप उसे नहीं पढ़ सकते हैं। हालांकि व्हाट्सएप (WhatsApp) में अभी तक ऐसा कोई फीचर (Feature) नहीं दिया गया है। लेकिन आप एक ट्रिक से डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं। इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप (App) डाउनलोड करना होगा। लेकिन आइए जानते हैं ट्रिक…
व्हाट्सएप (WhatsApp) पर डिलीट हुए मैसेज को कैसे देखें?
सबसे पहले आपको Google Play Store से थर्ड पार्टी एप्लीकेशन WhatsRemoved+ डाउनलोड करनी होगी।
फोन में WhatsRemoved+ एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें और टर्म्स एंड कंडीशंस में ओके पर क्लिक करें।
डाउनलोड करने के बाद ऐप (App) को ओपन करें और फिर अपने फोन के नोटिफिकेशन का एक्सेस दें।
अब आपको उस ऐप (App) को सेलेक्ट करना है जिसका नोटिफिकेशन आप चाहते हैं। उस लिस्ट में व्हाट्सएप (WhatsApp) को सेलेक्ट करें और फिर नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां YES ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Allow बटन पर क्लिक करके सेव फाइल्स ऑप्शन में आ जाना है।
अब आप एक पेज पर जाएंगे जहां आप सभी डिलीट किए गए मैसेज देख सकते हैं।
आपको अपनी स्क्रीन में सबसे ऊपर डेडिकेटेड ऑप्शन के आगे व्हाट्सएप (WhatsApp) ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इन सेटिंग्स को इनेबल करने के बाद आप सभी डिलीट किए गए व्हाट्सएप (WhatsApp) मैसेज को पढ़ सकते हैं।