डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए अब आधार कार्ड तक पहुंच पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई है। भारत सरकार ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके देश के सभी नागरिक WhatsApp के जरिए सीधे अपना Aadhaar Card डाउनलोड कर सकते हैं। इस सुविधा के आने से अब न तो UIDAI की वेबसाइट खोलने की जरूरत है और न ही अलग से DigiLocker ऐप में लॉगिन करने की झंझट करने की जरूरत है।
यह सेवा MyGov Helpdesk WhatsApp चैटबॉट के जरिए दी जा रही है, जिससे करोड़ों WhatsApp यूजर्स को बड़ा फायदा मिलेगा। खास बात यह है कि भारत में WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है, ऐसे में आधार कार्ड जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट का WhatsApp पर मिलना आम लोगों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होने वाला है।
अब तक आधार डाउनलोड करने के लिए लोगों को UIDAI की वेबसाइट या DigiLocker ऐप का सहारा लेना पड़ता था। कई यूजर्स के लिए यह प्रक्रिया थोड़ी जटिल साबित होती थी। लेकिन अब नई सुविधा के तहत WhatsApp पर ही Aadhaar और DigiLocker से जुड़े अन्य डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड किए जा सकते हैं, वो भी कुछ आसान स्टेप्स में।
WhatsApp से Aadhaar डाउनलोड करने के लिए कुछ बुनियादी शर्तें पूरी होना जरूरी हैं:
इस प्रक्रिया को इस तरह डिजाइन किया गया है कि कोई भी आम यूजर बिना परेशानी इसे इस्तेमाल कर सके।
सबसे पहले MyGov Helpdesk का नंबर +91-9013151515 अपने मोबाइल में सेव करें। इसके बाद WhatsApp खोलकर Hi या नमस्ते लिखकर मैसेज भेजें। चैटबॉट के मेन्यू में आपको DigiLocker से जुड़ी सेवाएं दिखेंगी, वहां DigiLocker ऑप्शन का चुनाव करें।
इसके बाद आपको अपना DigiLocker अकाउंट कन्फर्म करना होगा और 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा। वेरिफिकेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। OTP डालते ही आपके सामने उपलब्ध डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट खुल जाएगी। यहां से Aadhaar चुनते ही आपका आधार कार्ड PDF फॉर्मेट में WhatsApp पर मिल जाएगा।
यह सुविधा सुरक्षित और नियंत्रित तरीके से काम करती है। एक बार में सिर्फ एक ही दस्तावेज डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही, Aadhaar का DigiLocker से लिंक होना जरूरी है। अगर लिंक नहीं है, तो पहले DigiLocker ऐप या वेबसाइट पर जाकर इसे अपडेट करना होगा। सरकार की ओर से यह भी साफ किया गया है कि इस प्रक्रिया में आपकी निजी जानकारी की पूरी सुरक्षा की जाती है।
WhatsApp के जरिए Aadhaar Card डाउनलोड करने की यह सुविधा आम नागरिकों के लिए बड़ा बदलाव साबित हो सकती है। अब जरूरी सरकारी दस्तावेज हमेशा आपके मोबाइल में, आपकी उंगलियों पर उपलब्ध रहेंगे। इससे आधार से जुड़े काम फिर चाहे वह बैंकिंग हो, सिम कार्ड या सरकारी योजनाएं सब कुछ और भी फास्ट, आसान और सुरक्षित हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: क्या आपस में लिंक्ड हैं आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड? एक मिनट से भी कम में ऑनलाइन चेक करें