हम इस आर्टिकल में फेसबुक पर किसी यूज़र को ब्लॉक करने का तरीका बता रहे हैं.
फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को कभी-कभी ऐसे यूज़र्स का सामना भी करना पड़ता है जिन्हें वो जानते नहीं हैं और वो लगातार उन्हें परेशान करते हैं. हालाँकि ऐसी दिक्कतों से बचने के लिए फेसबुक की प्राइवेसी सेटिंग्स का इस्तेमाल किया जा सकता है और ऐसे यूज़र्स से बचा जा सकता है. लेकिन अगर हम चाहें तो ऐसे यूज़र्स को ब्लॉक कर सकते हैं. ब्लॉक करने के बाद वो यूज़र न तो हमारी प्रोफाइल देख सकता है और न ही हमें कमेंट कर के परेशान कर सकता है. फ्लिपकार्ट इन हेडफोंस पर दे रहा है डिस्काउंट
हालाँकि कुछ यूज़र्स को यह पता नहीं होता है कि किस तरह किसी यूज़र को फेसबुक पर ब्लॉक किया जा सकता है. हम इस आर्टिकल में फेसबुक पर किसी यूज़र को ब्लॉक करने का तरीका बता रहे हैं.
फेसबुक के मेन पेज पर मेनू में जाएँ.
स्क्रोल डाउन कर के प्राइवेसी शॉर्टकट पर टैप करें.
यहाँ दिए गए “हाउ डू आई स्टॉप समवन फ्रॉम बोद्रिंग मी?” पर क्लिक करें.
{+} आइकॉन पर क्लिक कर के ब्लॉक लिस्ट में नाम शामिल करें.