ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीनों के लिए Amazon की बहुप्रतीक्षित Great Indian Festival Sale इस साल 23 सितंबर से शुरू हो रही है, जबकि प्राइम मेंबर्स को 24 घंटे पहले, 22 सितंबर, यानी आज से ही सेल में एंट्री मिल गई है. इस दिवाली सीज़न पर अमेज़न ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, होम अप्लायंसेज़ और गैजेट्स जैसी कैटेगरीज में लाखों प्रोडक्ट्स पर आकर्षक छूट और नए प्रोडक्ट लॉन्च देखने को मिलेंगे.
हमेशा की तरह इस फेस्टिवल में भी स्मार्ट टीवी की डिमांड काफी ज़्यादा रहने वाली है. सोनी, सैमसंग, शाओमी, हायर, LG, TCL समेत कई बड़े ब्रांड्स अपने स्मार्ट टीवी पर 65% तक की छूट दे रहे हैं. ग्राहक 32 इंच से लेकर 65 इंच और उससे बड़े स्क्रीन साइज़ में LED, OLED और QLED विकल्पों में से चुन सकते हैं.
ग्राहक SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं. इसके साथ ही आसान EMI विकल्प, फ़ास्ट डिलीवरी, 48 घंटे में इंस्टॉलेशन, शेड्यूल्ड डिलीवरी, एक्सटेंडेड वारंटी और अमेज़न पे कैशबैक जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलेंगी. इतना ही नहीं, इन प्रोडक्ट्स पर तगड़े एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध हैं, जिनसे और भी ज्यादा बचत हो सकती है. आइए जानते हैं कुछ टॉप-रेटेड स्मार्ट टीवी मॉडल्स के बारे में, जो अमेज़न की इस सेल में बंपर छूट पर मिल रहे हैं.
छोटे कमरों के लिए यह 32-इंच हायर स्मार्ट टीवी बेहतरीन विकल्प है. इसमें HD Ready डिस्प्ले और HDR10 सपोर्ट दिया गया है. इसमें 3 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट और Wi-Fi सपोर्ट मिलता है. साउंड क्वालिटी के लिए इसमें 16-वॉट डॉल्बी ऑडियो स्पीकर हैं.
इस टीवी की असली कीमत 18,990 रुपए है, लेकिन सेल में यह 12,990 रुपए में उपलब्ध है. इसके अलावा 500 रुपए का कूपन भी मिल रहा है जिससे इसकी कीमत घटकर 12,490 रुपए रह जाएगी. बैंक ऑफर में 500 रुपए और एक्सचेंज ऑफर में 2,950 रुपए तक की अतिरिक्त बचत हो सकती है. (यहां से खरीदें!)
55-इंच के इस सोनी 4K टीवी में 60Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट के साथ लाइव कलर टेक्नॉलजी मिलती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4 HDMI, 2 USB पोर्ट, ब्लूटूथ और Wi-Fi शामिल हैं. ऑडियो के लिए इसमें 20-वॉट स्पीकर हैं जो डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करते हैं.
यह स्मार्ट टीवी आमतौर पर 99,900 रुपए का बिकता है लेकिन इस समय इसे 62,990 रुपए में खरीदा जा सकता है. बैंक ऑफर में 3000 रुपए और एक्सचेंज डील में 2,950 रुपए तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है. अगर आप इसे 12 महीनों की ईएमआई पर खरीदते हैं तो 5,249 रुपए प्रतिमाह देने होंगे. (यहां से खरीदें!)
तोशिबा का 43-इंच 4K UHD स्मार्ट टीवी मिड-साइज़ कैटेगरी का पॉपुलर पॉपुलर ऑप्शन है. इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 4K UHD डिस्प्ले दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए 3 HDMI, 2 USB, ईथरनेट RJ45, हेडफोन जैक और ऑप्टिकल इनपुट उपलब्ध हैं. इस टीवी की कीमत 39,999 रुपए से घटकर 21,999 रुपए हो गई है. इस प्रोडक्ट पर भी एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको 2,950 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा सकता है. (यहां से खरीदें!)
65-इंच का यह TCL स्मार्ट टीवी 2025 के लेटेस्ट फीचर्स के साथ आता है. इसमें AI इंटीग्रेशन, डॉल्बी विज़न सपोर्ट और MEMC टेक्नॉलजी दी गई है. ऑडियो के लिए 24-वॉट स्पीकर्स दिए गए हैं जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं.
इस टीवी को अभी अमेज़न से लगभग आधी कीमत में 56,990 रुपए में खरीदा जा सकता है. यहां आपको 2500 रुपए का फ्लैट इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल जाएगा. एक्सचेंज में 3,550 रुपए तक का ऑफ़ मिल सकता है. इसके अलावा 12 महीनों की EMI 4,749 रुपए प्रतिमाह पड़ेगी. (यहां से खरीदें!)
75-इंच का यह VW स्मार्ट टीवी होम सिनेमा और गेमिंग के लिए शानदार विकल्प है. इसमें 4K QLED स्क्रीन, 60Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट मिलता है. प्रो प्रोसेसर और AI पिक्चर एन्हांसमेंट टेक्नॉलजी इसे स्मूथ और डिटेल्ड व्यूइंग एक्सपीरियंस देती है. गूगल टीवी OS पर चलने वाला यह टीवी एडवांस्ड ऐप्स, गेम्स और प्ले स्टोर एक्सेस के साथ आता है.
यह टीवी आपको अभी 1,14,999 रुपए के बजाए 62,999 रुपए में मिल जाएगा. एक्सचेंज डिस्काउंट 2,950 रुपए तक का है. 6 महीने का ईएमआई प्लान 10,500 रुपए प्रतिमाह पड़ेगा. (यहां से खरीदें!)
GST Saving Included: गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने जीएसटी रेटों में भारी बदलाव किये हैं, इसी कारण बहुत से गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के दाम गिरे हैं. यह बदलाव 22 सितंबर से लागू हो रहे हैं. इस तरह Amazon Great Indian Festival Sale 2025 के दौरान सभी प्रोडक्ट्स नए GST Rates पर मिलेंगे. यानी अब आप 28% की बजाए केवल 18% जीएसटी के साथ इन प्रोडक्ट्स को खरीद सकेंगे.