महंगाई के दौर में Vi का केवल 1 रुपये वाला रिचार्ज! जानें क्या मिलते हैं बेनिफिट्स, कॉल करने की भी मिलती है सुविधा

Updated on 03-Dec-2025
HIGHLIGHTS

Vi का 1 रुपये वाला प्लान जारी है

इसमें 75 पैसे टॉकटाइम मिलता है

वैलिडिटी सिर्फ 1 दिन की है

क्या आपको याद है वो दौर जब हम दुकानदार के पास जाकर 10 या 20 रुपये का टॉप-अप करवाते थे? आज के अनलिमिटेड पैक्स के जमाने में वो छोटे रिचार्ज कहीं खो से गए हैं. लेकिन वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अभी भी उस पुराने दौर की एक निशानी को जिंदा रखा है. कंपनी आज भी अपनी प्रीपेड लिस्ट में सिर्फ 1 रुपये का रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है.

यह सुनने में शायद अजीब लगे, लेकिन यह प्लान आज भी कई यूजर्स के लिए किसी लाइफलाइन से कम नहीं है. आखिर 1 रुपये में मिलता क्या है और यह प्लान किसके काम का है? यह पैक, जो बिना किसी बड़े बदलाव के कई महीनों से मौजूद है, उन सब्सक्राइबर्स के लिए सीमित आउटगोइंग क्षमता प्रदान करता है जिन्हें केवल न्यूनतम उपयोग की आवश्यकता होती है.

1 रुपये के रिचार्ज में क्या-क्या मिलता है?

Vi की आधिकारिक टैरिफ जानकारी के अनुसार, 1 रुपये के रिचार्ज में आपको कई सुविधाएं मिलती हैं.

  • टॉकटाइम: आपको 75 पैसे का टॉकटाइम मिलता है.
  • कॉलिंग: इसमें 1 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट (यानी रात में Vi से Vi नेटवर्क पर बात करने के लिए 1 मिनट) मिलता है.
  • वैलिडिटी: इस पैक की वैलिडिटी सिर्फ एक दिन की है.
  • क्या नहीं मिलता?: इसमें कोई आउटगोइंग SMS की सुविधा नहीं है और न ही इससे आपकी सर्विस वैलिडिटी (सिम चालू रखने की तारीख) बढ़ती है. इसमें कोई डेटा भी नहीं मिलता है.

यह वाउचर मुख्य रूप से उन सब्सक्राइबर्स के लिए है जिन्हें बहुत छोटे टॉप-अप की आवश्यकता होती है.

आज के दौर में इस प्लान का क्या काम?

भले ही टेलीकॉम इंडस्ट्री अनलिमिटेड प्लान्स, बंडल OTT सेवाओं और उच्च-मूल्य वाले मासिक पैक्स की ओर स्थानांतरित हो गई है, फिर भी प्रीपेड यूजर्स का एक वर्ग कम मूल्य वाले रिचार्ज पर भरोसा करना जारी रखता है. Vi का 1 रुपये का पैक इस सेगमेंट को पूरा करता है.

मिस कॉल करने के लिए: कई बार ऐसा होता है कि बैलेंस बिल्कुल जीरो हो जाता है और एक बहुत जरूरी मिस कॉल देनी होती है. ऐसे में यह 1 रुपये का रिचार्ज बहुत काम आता है.

सेकेंडरी सिम होल्डर्स: बहुत से लोग दो सिम रखते हैं. वे अपनी दूसरी सिम (जिसे वे कम इस्तेमाल करते हैं) पर भारी-भरकम खर्च नहीं करना चाहते. यह प्लान उन्हें कम खर्च में काम चलाने की आजादी देता है.

इमरजेंसी यूज: यह पैक टॉकटाइम की एक टोकन राशि और एक नाइट मिनट प्रदान करता है, जिसका उपयोग छोटी या तत्काल आउटगोइंग कॉल्स के लिए किया जा सकता है.

Vi की रणनीति और बाजार में इसकी जगह

1 रुपये का वाउचर Vi की प्रीपेड पेशकशों के सबसे निचले छोर पर बैठता है. जबकि उच्च-मूल्य वाले अनलिमिटेड प्लान कंपनी का प्राथमिक फोकस बने हुए हैं, एंट्री-लेवल रिचार्ज बनाए रखना यह सुनिश्चित करता है कि ऑपरेटर विभिन्न खर्च श्रेणियों के यूजर्स की सेवा करना जारी रखे. उद्योग के आंकड़े बताते हैं कि यूजर्स का एक खंड मासिक प्लान्स के लिए प्रतिबद्ध होने के बजाय कभी-कभार या कम मूल्य वाले रिचार्ज पसंद करता है.

दिलचस्प बात यह है कि वोडाफोन आइडिया ने 1 रुपये के रिचार्ज में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है, और इसे वापस लेने के कोई संकेत नहीं हैं. यह पैक कई सर्कल्स में उन सब्सक्राइबर्स के लिए एक विकल्प के रूप में उपलब्ध है जिन्हें न्यूनतम संभव रिचार्ज मूल्य की आवश्यकता होती है.

अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: दिसबंर में लॉन्च होने वाले हैं एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन्स, OnePlus से Redmi तक शामिल, देखें लिस्ट

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :