देश में पहली बार किसी टेलीकॉम कंपनी ने ऐसा अनोखा ऑफर पेश किया है, जिसमें सिर्फ मोबाइल रिचार्ज करने पर आपका स्मार्टफोन चोरी या गुम होने पर इंश्योरेंस मिल जाएगा। Vodafone Idea (Vi) का यह नया ऑफर खासतौर पर प्रीपेड यूज़र्स के लिए पेश किया गया था और यह Android और iPhone दोनों पर लागू होगा। यानी आपका फोन चाहे कोई भी हो, जरूरत पड़ने पर क्लेम आपको हर हाल में मिलेगा।
Vi के इस ऑफर की सबसे बड़ी खूबी इसकी कम कीमत है। कंपनी के मुताबिक, ग्राहक सिर्फ 61 रुपये के रिचार्ज से भी अपना फोन चोरी या खो जाने की स्थिति में 25,000 रुपये तक का इंश्योरेंस कवर क्लेम कर सकते हैं।
जो लोग महंगा फोन खरीदते हैं लेकिन अलग से इंश्योरेंस नहीं लेते, उनके लिए यह ऑफर काफी राहत लेकर आया है।
Vi ने इस सुविधा को तीन अलग-अलग रिचार्ज पैक्स के साथ दे रहा है, आइए इन सभी रिचार्ज प्लांस के बारे में एक एक करके जानते हैं। हम आपको इन रिचार्ज प्लांस के साथ मिलने वाला कुछ आने बेनेफिट आदि के बारे में भी बताने वाले हैं।
सबसे पहले बात करते हैं Vi यानि Vodafone Idea के मात्र 61 रुपये के प्राइस में आने वाले प्लान के बारे में, इस प्लान में 15 दिनों की वैलिडीटी के साथ 2GB डेटा भी दिया जा रहा है। इसके अलावा आपको इस रिचार्ज प्लान खरीदने के 30 दिन तक के लिए 25000 रुपये का इंश्योरेंस दिया जा रहा है, जिसे आप अपने फोन को खो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में क्लेम कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको केवल 30 दिनों का समय ही कंपनी की ओर से दिया जा रहा है। यानि इस समय के भीतर अगर आपके साथ कुछ अनहोनी होती है तो आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। 61 रुपये के प्राइस में आने वाले Vi Plan को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप पर डेटा सेक्शन में खोज सकते हैं, यह आपको Prepaid Plan टैब में मिलने वाला है। आइए अब इसी सुविधा के साथ आने वाले एक अन्य प्लान के बारे में भी जानते हैं।
Vi के पास 61 रुपये के प्राइस में आने वाले इस दमदार प्लान के अलावा एक अन्य प्लान 201 रुपये की कीमत में भी मिल जाता है। आइए अब इस प्लान के साथ मिलने वाली सुविधाओं पर ध्यान देते हैं। Vi के 201 रुपये के प्लान को भी इसी सेक्शन में 61 रुपये के Vi Plan के साथ देखा जा सकता है। इस प्लान में कंपनी 201 रुपये में 30 दिनों के लिए 10GB डेटा का लाभ दे रही है। हालांकि, इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आपको 25000 रुपये का इंश्योरेंस केवल और केवल 34 रुपये महीने में दे रहा है। इस प्लान के साथ मिलने वाला यह इंश्योरेंस 180 दिनों के लिए मान्य होने वाला है। यानि अगर 6 महीने के भीतर आपका फोन चोरी हो जाता या खो जाता है तो आपको 25000 रुपये तक के इंश्योरेंस क्लेम का हक है। आइए अब अगले प्लान को देखते हैं।
अगर आप एक साल के लिए अपने फोन का 25000 रुपये तक का इंश्योरेंस करवाना चाहते हैं तो आपको 251 रुपये के प्राइस में आने वाला Vi Recharge Plan खरीदना चाहिए। इस रिचार्ज प्लान को खरीदने के बाद 365 दिन यानि एक साल के लिए आपको इंश्योरेंस कवर मिलने वाला है। इस प्लान में इसके अलावा 10GB डेटा का लाभ भी आपको मिलता है, जो 30 दिनों के लिए मान्य है। इस प्लान में आपको मात्र 21 रुपये महीने में 1 साल का इंश्योरेंस कवर मिल रहा है।
अगर आप भी उन यूजर्स में से हैं जो एक महंगे फोन को तो खरीद लेते हैं लेकिन इस फोन के साथ आप कोई इंश्योरेंस नहीं लेते हैं तो यह रिचार्ज प्लान आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं। असल में, इन रिचार्ज प्लान्स के साथ आपको डेटा तो मिल ही रहा है, इसके अलावा कौड़ियों के भाव में आपको वो सुविधा मिल रही है जो आपको हजारों रुपये खर्च करने पर ही मिलती है। हालांकि, अगर आप Vi Vodafone idea के इन रिचार्ज प्लांस में किसी एक को खरीदते हैं तो आपको बड़ा फायदा मिलने वाला है।
Vi का दावा है कि इंश्योरेंस का क्लेम प्रोसेस पूरी तरह डिजिटल है, इसका मतलब है कि आपको इसमें किसी भी पेपरवर्क आदि की जरूरत नहीं है। इसके अलावा यह सेटल भी जल्द ही हो जाता है। हालांकि, इस सेवा का लाभ देने के लिए आपको एक रेजिस्ट्रेशन करना होता है। आइए जानते है कि कौन से यूजर्स ये रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और इसे कहाँ जाकर किया जा सकता है।
Vi की वेबसाइट के अनुसार, इंश्योरेंस पार्टनर से SMS मिलने के 48 घंटे के भीतर आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लेना चाहिए, इसके बाद ही आपको जो हैंडसेट आप इस्तेमाल कर रहे हैं उसकी रियल टाइम इंश्योर्ड वैल्यू मिल सकती है। हालांकि, रिफंड आपको केवल उसी कंडीशन में मिलने वाला है, जब आपका हैंडसेट ABHICL की शर्तों के अनुसार इंश्योरेंस के लिए योग्य न हो। अन्य जरूरी नियमों और शर्तों के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या कंपनी के आधिकारिक ऐप का रुख कर सकते हैं।
नोट: फीचर्ड इमेज AI से निर्मित है!
यह भी पढ़ें: 50MP फ्रंट कैमरा वाला Vivo V50 हो गया बेहद सस्ता, 4 पॉइंट्स में जानें क्यों खरीदना चाहिए