Vodafone Idea 5G
इस समय Vodafone Idea के 5G लॉन्च को लेकर इंटरनेट पर खबरों का सिलसिला चल रहा है। यह कहा जा रहा है कि कंपनी ने अपने ग्राहकों को आखिरकार 5G का तोहफा दे दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि देश के कुछ शहरों में Vi 5G सेवा दे रहा है। हालांकि, अब तो यह भी सामने आ चुका है कि Vi की ओर से जिस प्लांस के साथ 5G का मज़ा दिया जाने वाला है, इसकी डिटेल्स भी दे दी है। असल में अगर आप Prepaid ग्राहक हैं तो आपको Vi के 475 रुपये के रिचार्ज के साथ 5G सेवाओं का मज़ा मिलने वाला है।
हालांकि, अगर आप Postpaid ग्राहक हैं तो आपको कंपनी के REDX 1101 प्लान के साथ वोडाफ़ोन आइडिया 5G का लाभ देने वाली है। हालांकि, यह जानकारी अभी तक आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है। इसका मतलब है कि कंपनी यानि Vodafone Idea ने अभी तक Vodafone Idea 5G और इससे जुड़े प्लांस को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है। ऐसे में यह जानकारी जो इंटरनेट पर चल रही है, उसे अभी ज्यादा सटीक नहीं कहा जा सकता है।
ऐसे में हम आपको Vi के एक ऐसे प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो आपको इतने बेनेफिट देने वाला है कि आप इन्हें खर्च ही नहीं कर पाने वाले हैं। आज हम आपको Vi के इसी प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आइए जानते है की आखिर Vodafone Idea कौन से प्लान के साथ ये सबसे बेहतरीन बेनेफिट दे रहा है।
Vi के इस रिचार्ज में सबसे पहले आपको 2.5GB डेली डेटा मिलता है। हालांकि, अगर आप इस प्लान को कंपनी के ऐप से लेते हैं तो आपको डेली 0.5GB डेटा फ्री में एक्स्ट्रा दिया जाने वाला है। इसका मतलब है कि Vi के इस रिचार्ज में आपको 3GB डेली डेटा दिया जा रहा है। इस डेटा के साथ आप स्ट्रीमिंग से लेकर गेमिंग और वीडियो कॉलिंग आदि का आनंद ले सकते हैं।
Vi का यह रिचार्ज प्लान कुछ ऐसे प्लांस में से एक है, जिनके साथ कंपनी रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक Unlimited Data ऑफर करती है। हालांकि, इसके अलावा आपको प्लान के साथ Weekend Data Rollover की भी सुविधा मिलती है। इसका मतलब ही कि आप अपने बचे हुए डेटा को प्लान के आखिरी दिनों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह प्लान इतना खास है कि कंपनी इसके साथ अपने ग्राहकों को OTT का भी लाभ देती है, वो भी उस ओटीटी का जो इंडिया में एक महंगा प्लेटफॉर्म माना जाता है। प्लान के साथ आपको Vodafone Idea की ओर से Netflix का Free Access दिया जाता है। आपको इस सेवा के लिए अलग से पैसा देने की जरूरत नहीं है।
Vi के इस प्लान के साथ आपको पूरे 3 महीने यानि 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है, टेलीकॉम जगह में 28 दिन के प्लान को एक महीने का प्लान कहा जाता है, ऐसे में 28 दिन के तीन साइकिल को आप 3 महीने कह सकते हैं। यह प्लान आपको 84 दिन के लिए यह सभी बेनेफिट प्रदान करता है। इसके अलावा प्लान में आपको Unlimited Calling और 100 SMS का भी लाभ दिया जाता है। आइए अब जानते है की आखिर Vi का यह प्लान आखिर किस प्राइस में आता है।
आपने Vi के इस रिचार्ज प्लान के सभी बेनेफिट देख लिए हैं, यह सभी बेनेफिट आपको वोडाफ़ोन आइडिया के इस रिचार्ज के साथ 1599 रुपये की कीमत में मिलते हैं। अगर आप इस प्लान को इस प्राइस में खरीदते हैं तो आपको Unlimited Calling के अलावा 100 SMS डेली के साथ साथ 3GB daily Data के अलावा पूरी आधी रात के लिए फ्री अनलिमिटेड डेटा मिलता है। यह प्लान इस प्राइस में आपके लिए एक बेस्ट प्लान हो सकता है। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसके साथ आपको Netflix Subscription Free में मिलता है। आप इस एक्सेस के साथ TV और Mobile का Netflix का आनंद ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आज इंडिया में लॉन्च हो रहा POCO M7 Pro 5G? इन 4 पॉइंट्स में समझें क्यों हो सकता है सेगमेंट का बेस्ट फोन