Reliance Jio भारत का सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर है. इसके करोड़ों यूजर्स हैं. कंपनी यूजर्स को अलग-अलग प्लान भी ऑफर करती है. हालांकि, Jio के कई प्लान काफी खास हैं. इन प्लान के साथ आपको बार-बार रिचार्ज करने का झंझट नहीं रहता है. यानी बस एक रिचार्ज में सालभर सिम चलेगा.
Jio अब सिर्फ चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स ही ऑफर करता है जो वार्षिक (Yearly) रिचार्ज के लिए हैं. जुलाई 2024 से पहले, जब टैरिफ बढ़ाए नहीं गए थे तब Jio के पास कई तरह के सालाना प्लान्स मौजूद थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. ऐसा करना कंपनी की ओर से मुनाफा बढ़ाने की एक रणनीति के रूप में देखा जा रहा है.
वर्तमान में Jio का सबसे सस्ता सालाना प्रीपेड प्लान ₹3599 का है. हालांकि इस प्लान के साथ कोई OTT (Over-the-top) सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं है. हालांकि, फिर भी कीमत थोड़ी ज्यादा महसूस हो सकती है. लेकिन फिलहाल के लिए इसमें एक सीमित समय की फ्री OTT सर्विस दी जा रही है. नीचे आपको इस प्लान से जुड़ी सभी अहम जानकारियां बता रहे हैं.
Reliance Jio का ₹3599 वाला प्रीपेड प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में हर दिन 2.5GB 4G डेटा दिया जाता है, यानी पूरे साल के लिए कुल 912.5GB डेटा. इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा भी शामिल है.
इस प्लान के साथ कुछ एक्स्ट्रा फायदे भी मिलते हैं. इसके साथ Jio True 5G नेटवर्क पर अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलता है. यानी अगर आपके एरिया में Jio का 5G नेटवर्क मौजूद है, तो यह प्लान आपको बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 5G एक्सेस देगा.
JioHotstar Mobile का 90 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन. यह ऑफर सिर्फ एक बार ही दिया जाता है. अगर आपने पहले से यह ऑफर ले लिया है, तो दोबारा नहीं मिलेगा. साथ ही JioAICloud स्टोरेज में 50GB क्लाउड स्पेस फ्री में दिया जा रहा है.
हर दिन का FUP (Fair Usage Policy) डेटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64 Kbps पर कम हो जाएगी. हालांकि, अगर आप Jio के 5G नेटवर्क के तहत हैं, तो आपको इस लिमिट की कोई चिंता नहीं करनी चाहिए. Reliance Jio का 5G अब लगभग पूरे भारत में मौजूद है और बहुत संभव है कि यह आपके एरिया में भी हो. अगर ऐसा तो आपके लिए सालभर का यह प्लान काफी अच्छा है.
अभी रिचार्ज के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: फ्री मिल रहा हेल्थ इंश्योरेंस! अभी कर दें अप्लाई, काफी आसान है कार्ड बनवाने का तरीका, लाखों का मिलेगा फायदा