Jio vs Airtel vs Vi: अगर आप 84 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज ढूंढ रहे हैं तो 799 रुपये का प्राइस पॉइंट सबसे पॉपुलर है. इस एक ही दाम में Jio, Airtel और Vi (Vodafone Idea) अलग-अलग बेनिफिट्स दे रहे हैं. किसी के पास वैलिडिटी ज्यादा है, तो कोई रात भर फ्री डेटा दे रहा है. अगर आप आंख मूंदकर रिचार्ज करते हैं, तो हो सकता है कि आप नुकसान में हों. आज हम इन तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के 799 रुपये वाले प्लान का ‘पोस्टमार्टम’ करेंगे और बताएंगे कि आपके पैसों की असली कीमत कौन वसूल रहा है.
Jio का यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जो लंबी वैलिडिटी चाहते हैं.
अगर आपकी जरूरत बहुत ज्यादा डेटा हैं तो Vi आपके लिए खजाना लेकर आया है. भले ही इसकी वैलिडिटी कम है, लेकिन फायदे जबरदस्त हैं.
खास फीचर्स:
Airtel का प्लान कागजों पर थोड़ा पीछे नजर आता है.
अगर आपको सबसे ज्यादा दिन (84 दिन) चाहिए और 5G से फर्क नहीं पड़ता, तो Jio विजेता है. अगर आपको अनलिमिटेड नाइट डेटा और 5G चाहिए, तो Vi सबसे ज्यादा वैल्यू देता है, भले ही वैलिडिटी 7 दिन कम हो. Airtel यहां वैल्यू के मामले में तीसरे नंबर पर आता है.
अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: बिना OTP के बैंक खाली! आ गया खतरनाक Android वायरस ‘Albiriox’, WhatsApp पर लिंक से रहें सावधान