Reliance Jio 3 Months best recharge plan with free netflix unlimited 5G data and price
अगर आप लंबी वैलिडीटी के साथ आने वाले प्लांस को पसंद करते हैं तो यहाँ जो इनफार्मेशन आपको दी जाने वाली है, वो आपको बेहद ही ज्यादा पसंद आएगी। असल में हम आपको रिलायंस जियो और एयरटेल के 84 दिन (तीन महीने की) वैलिडीटी वाले प्लांस के बारे में बताने वाले हैं। दोनों ही कंपनी एक जैसे प्राइस में एक जैसी वैलिडीटी के साथ रिचार्ज प्लांस पेश करते हैं। ऐसे में आप जियो या एयरटेल किसी भी नेटवर्क पर हों। आप इस 84 दिन की वैलिडीटी वाले प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते है कि 84 दिन की वैलिडीटी के साथ जियो या एयरटेल, कौन सी कंपनी बेस्ट प्लान ऑफर करती है। इसके अलावा आपको किस प्लान के साथ जाना चाहिए आपको हम आगे यह भी बताने वाले हैं।
जियो के पास 84 दिन की वैलिडीटी वाले एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान है, इस प्लान के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को 3Gb डेली डेटा ऑफर करती है। इसके अलावा प्लान में Unlimited Calling का लाभ भी दिया जाता है। इस प्लान में जियो की ओर से 100 SMS भी डेली ऑफर किए जाते हैं।
जियो रिचार्ज के लिए क्लिक करें!
आइए अब जानते है कि Airtel की ओर से 84 दिन की वैलिडीटी वाले प्लान के साथ क्या दिया जाता है। इसके अलावा आप यह भी जानने वाले हैं कि एयरटेल का यह प्लान किस प्राइस में आता है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Jio की तरह ही Airtel का भी यह प्लान 84 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है। इसके अलावा एयरटेल का यह प्लान ग्राहकों को 1199 रुपये की कीमत में मिलता है। आइए अब इस प्लान के साथ आने वाले अन्य बेनेफिट आदि के बारे में जानते हैं।
Airtel का यह रिचार्ज प्लान 1199 रुपाउए की कीमत में अपने ग्राहकों को 2.5GB डेली डेटा का एक्सेस प्रदान करता है। हालांकि, इस प्लान में भी ग्राहकों को Unlimited Calling का लाभ दिया जाता है। इस प्लान में आपको 100 SMS भी डेली मिलते हैं। अन्य बेनेफिट आदि आपको आगे देखने को मिलने वाले हैं।
एयरटेल रिचार्ज के लिए क्लिक करें!
आपको यहाँ दोनों ही प्लांस के बेनेफिट आदि को देखा है। आपको जानकारी दे देते हैं कि जियो अपने प्लान में आपको चाहे कुछ भी दे रहा हो, लेकिन आपको OTT का लाभ नहीं दे रहा है। हो सकता है कि जियो के प्लान में डेली 3GB डेटा और Unlimited 5G का लाभ आपको पसंद आ रहा हो, लेकिन एयरटेल अपने प्लान के साथ आपको OTT एक्सेस दे रहा है जो इस प्लान की सबसे खास बात है। हालांकि डेटा के मामले में यह प्लान कुछ काम है लेकिन इसमें अन्य बेनेफिट बेहद ज्यादा मिलते हैं।
अब आपको यह देखना है कि आखिर आप किस नेटवर्क पर हैं, अगर आप जियो के नेटवर्क पर हैं और आपको OTT लाभ भी चाहिए तो आप 1199 रुपये के प्लान के अलावा कोई दूसरा प्लान भी ले सकते हैं। हालांकि, अगर आप एयरटेल का ही इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1199 रुपये का एयरटेल प्लान बेहद ही ज्यादा पसंद आ सकता है।