Jio ने एक बार फिर मार्केट में तहलका मचा दिया है. TRAI की लेटेस्ट रिपोर्ट बता रही है कि Jio ने सबसे ज्यादा नए यूजर्स जोड़े हैं. Jio ने हाल ही में 100 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. इससे लाखों यूजर्स को फायदा मिलेगा. आपको बता दें कि Jio के पास ढेर सारे रिचार्ज प्लान्स हैं, जो अपने कॉम्पिटिटर्स से ज्यादा सस्ते और वैल्यू-पैक्ड हैं.
केवल 100 रुपये में यूजर्स को 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान मिल रहा है. इसके अलावा, ₹51 में यूजर्स अनलिमिटेड 5G डेटा का मजा ले सकते हैं. इस साल की शुरुआत में Jio ने 200 दिन की वैलिडिटी वाला एक और प्लान लॉन्च किया था. जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा, और कई OTT बेनिफिट्स शामिल थे. हाल ही में, कंपनी ने कई नए प्लान्स को लॉन्च किया है. इनमें JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.
Reliance Jio ने इस बजट-फ्रेंडली रिचार्ज ऑप्शन को JioHotstar डेटा पैक के नाम से लॉन्च किया है. यह प्लान यूजर्स को 90 दिन की वैलिडिटी देता है. जैसा कि नाम से पता चलता है, इसमें 3 महीने का फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके साथ यूजर्स को 5GB हाई-स्पीड डेटा भी मिलता है, लेकिन इसमें कॉलिंग बेनिफिट्स शामिल नहीं हैं.
इस रिचार्ज प्लान को किसी भी रेगुलर प्लान के साथ जोड़ा जा सकता है. अगर आप इसे मंथली या 28-दिन के रिचार्ज के साथ पेयर करते हैं तो JioHotstar के पूरे 90 दिन के बेनिफिट्स पाने के लिए अपने मंथली पैक को वैलिडिटी खत्म होने से 48 घंटे पहले रिन्यू करना जरूरी है.
वहीं, अगर आप इसे 84-दिन या सालाना प्लान के साथ यूज करते हैं, तो बिना किसी रुकावट के पूरे 90 दिन तक JioHotstar का मजा ले सकते हैं. यह प्लान स्मार्टफोन्स और स्मार्ट टीवी दोनों पर 1080p रेज्योल्यूशन में स्ट्रीमिंग सपोर्ट करता है, क्रिकेट मैच जैसे लाइव स्पोर्ट्स के लिए बेस्ट है.
इसके अलावा Jio ने 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये के डेटा-ओनली पैक्स भी ऑफर किए हैं. इन तीनों प्लान्स की खास बात यह है कि इनमें अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है. यूजर्स इन्हें अपने रेगुलर प्लान्स के साथ मर्ज कर सकते हैं जो डेली 1.5GB डेटा देते हैं.
रिचार्ज करने के लिए आप यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: 30 दिन तक धकाधक चलेगा सिम, साथ में डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत केवल 147 रुपये से शुरू