Jio Happy New Year 2026: कंपनी के धमाकेदार प्लान, Gemini Pro और OTT का भी मिलेगा फायदा, अनलिमिटेड डेटा के साथ बहुत कुछ

Updated on 23-Dec-2025

साल 2025 अब खत्म होने की कगार पर है और पूरी दुनिया 2026 के स्वागत की तैयारी कर रही है. ऐसे में भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए तोहफा न लाए, ऐसा हो नहीं सकता है. Jio ने अपने यूजर्स के लिए कुछ समय पहले ही Happy New Year 2026 प्लान की घोषणा की है.

इसके साथ यूजर्स को डेटा-कॉलिंग के अलावा OTT एक्सेस और Google Gemini Pro का भी सब्सक्रिप्शन एकदम मुफ्त में मिलता है. नए प्लान्स में आपको सुपरफास्ट 5G स्पीड भी मिलेगी. इसके अलावा Free SMS और दूसरे बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं. आइए आपको बारी-बारी से Jio के हैप्पी न्यू ईयर प्लान के बारे में बताते हैं. आपको बता दें कि कंपनी ने अलग-अलग बजट और जरूरत वाले ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए तीन नए प्लान्स लॉन्च किए हैं.

साल भर की छुट्टी वाला प्लान

3,599 रुपये वाला एनुअल प्लान जियो का सबसे प्रीमियम और ‘वैल्यू फॉर मनी’ प्लान है. जो लोग बार-बार रिचार्ज के झंझट से मुक्ति चाहते हैं, उनके लिए यह बेस्ट है. इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत इसकी वैलिडिटी है. इसमें आपको पूरे 365 दिन (एक साल) की वैधता मिलती है.

अगर आप 3,599 रुपये को 365 दिनों से डिवाइड करें, तो आपका रोज का खर्चा 10 रुपये से भी कम आता है. इस कीमत में आपको वो सब मिलता है जो एक स्मार्टफोन यूजर को चाहिए. प्लान में डेली हाई-स्पीड डेटा मिलता है. इसके साथ ही, भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा मिलती है.

अगर आप जियो के 5G कवरेज वाले इलाके में रहते हैं और आपके पास 5G फोन है, तो आप अनलिमिटेड 5G डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी डेटा खत्म होने की कोई टेंशन नहीं. जो बात इस प्लान को खास बनाती है, वह है इसका अतिरिक्त मूल्य (Extra Value). जियो इस पैक के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को एक पूर्ण डिजिटल अनुभव देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिसमें एंटरटेनमेंट ऐप्स और क्लाउड सेवाएं शामिल हो सकती हैं.

हर महीने का साथी वाला प्लान (Monthly Plan)

हर कोई एक बार में 3-4 हजार रुपये खर्च नहीं करना चाहता. ऐसे रेगुलर यूजर्स के लिए जियो ने 500 रुपये का मंथली प्लान पेश किया है. यह प्लान उन लोगों के लिए आदर्श है जो प्रीमियम फीचर्स तो चाहते हैं लेकिन पूरे साल के रिचार्ज के लिए कमिटमेंट नहीं करना चाहते हैं.

इसमें भी आपको डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस लाभ मिलते हैं, जो नियमित मासिक रिचार्ज के समान हैं. इस प्लान की यूएसपी (USP) यह है कि इसमें चुनिंदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स (OTT) का एक्सेस शामिल है. यानी आप बिना कोई एक्स्ट्रा पैसा दिए फिल्में, वेब सीरीज और म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं. आमतौर पर ओटीटी ऐप्स का अलग से सब्सक्रिप्शन लेना महंगा पड़ता है, लेकिन यहां यह बंडल में मिल रहा है.

छोटा पैकेट बड़ा धमाका

103 रुपये वाला ऐड-ऑन प्लान भी कंपनी ने पेश किया है. कई बार ऐसा होता है कि हमारा डेली डेटा खत्म हो जाता है या हमें किसी खास मैच/मूवी के लिए एक्स्ट्रा डेटा चाहिए होता है. यह ऑप्शन लिमिटेड टाइम के लिए एडिशनल डेटा और मनोरंजन पैक के साथ आता है. यह उन यूजर्स के लिए उपयुक्त है जो कम कीमत पर अतिरिक्त सेवाएं चाहते हैं या जिन्हें तुरंत डेटा बूस्ट की आवश्यकता है.

सबसे बड़ा गेम चेंजर

‘हैप्पी न्यू ईयर 2026’ प्लान्स की सबसे बड़ी हेडलाइन है Google Gemini Pro का शामिल होना. यह पहली बार है जब कोई टेलीकॉम कंपनी रिचार्ज के साथ प्रीमियम AI टूल दे रही है. यह गूगल का एक एडवांस AI मॉडल है. आमतौर पर इसके प्रीमियम फीचर्स के लिए पैसे देने पड़ते हैं. यह सिर्फ चैटबॉट नहीं है; यह आपके ईमेल लिख सकता है, कोडिंग कर सकता है, ट्रिप प्लान कर सकता है और जटिल सवालों के जवाब दे सकता है.

यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक विस्तारित अवधि (Extended Period) के लिए इस एआई सेवा तक पहुंच मिलती है. इससे ग्राहक प्रोडक्टिविटी, क्रिएटिविटी और रोजमर्रा के कामों के लिए एआई-पावर्ड टूल्स का पता लगा सकते हैं. छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए यह फीचर बहुत काम का साबित हो सकता है.

अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: पुराना फोन बन जाएगा हाई-टेक CCTV कैमरा, बेकार समझ फेंकने की न करें गलती, ऐसे करें फ्री में सेटअप, कहीं से 24×7 रहेगी नजर

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :