Jio 84 days unlimited calling recharge plan under rs 450
अगर आप तीन महीने के लिए फास्ट इंटरनेट के साथ-साथ फ्री ओटीटी ऐप्स और ढेरों टीवी चैनल्स का मज़ा लेना चाहते हैं, तो JioHome के क्वार्टरली प्लान आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. जियो इस समय कुछ ऐसे पैक ऑफर कर रहा है जो न केवल किफायती हैं, बल्कि इनमें इंटरनेट स्पीड, एंटरटेनमेंट और कॉलिंग सब कुछ शामिल है. खास बात यह है कि हर प्लान के साथ आपको 7 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी भी मिल रही है, यानी आपके पैसे का पूरा फायदा मिलेगा. आइए इन तीनों प्लान्स के बारे में डिटेल में जानते हैं.
अगर आप बेसिक इंटरनेट की ज़रूरत को ध्यान में रखकर कोई पैक लेना चाहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए सही रहेगा. इस प्लान की तीन महीने की कीमत 1797 रुपये + जीएसटी है. इसमें कंपनी 30Mbps तक की स्पीड के साथ कुल 1000GB हाई-स्पीड डेटा देती है. इतना ही नहीं, इसमें आपको 7 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी जोड़ी जाएगी. इसके साथ ही यूज़र्स को 800 से अधिक टीवी चैनल्स का एक्सेस और 11 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलता है. साथ ही फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी इसमें मौजूद है.
यह भी पढ़ें: iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग बस कुछ दिन दूर, जानिए भारत में कितना हो सकता है प्राइस
थोड़ी ज्यादा स्पीड चाहने वालों के लिए जियो का 899 रुपये वाला प्लान बेहतर विकल्प है. इसकी तीन महीने की सब्सक्रिप्शन कीमत 2697 रुपये + जीएसटी है. इसमें आपको 100Mbps तक की हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा और 1000GB डेटा मिलता है. इस पैक में भी 7 दिन का अतिरिक्त समय शामिल है. एंटरटेनमेंट के लिए 800 से ज्यादा टीवी चैनल और 11 पॉपुलर ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलता है. इसके अलावा इसमें भी फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी गई है.
अगर आप प्रीमियम ओटीटी कंटेंट और ज्यादा बेहतरीन एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो 1199 रुपये का यह प्लान आपके लिए है. इस प्लान की तीन महीने की कीमत 3597 रुपये + जीएसटी पड़ती है. इसमें 100Mbps तक की इंटरनेट स्पीड और 1000GB डेटा दिया जाता है. इसके अलावा इसमें भी 7 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी. मनोरंजन की बात करें तो इस प्लान में नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो समेत कुल 15 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है. साथ ही 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का एक्सेस भी दिया जा रहा है.
इन तीनों पैक्स में इंटरनेट, कॉलिंग और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त कॉम्बिनेशन मिलता है. अगर आप घर के लिए लंबे समय तक बेहतरीन कनेक्टिविटी और मनोरंजन की तलाश में हैं, तो जियो होम के ये क्वार्टरली प्लान ज़रूर आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे.