Jio, Airtel और Vi चुपचाप हटा रहे सस्ते प्लान, यूजर्स की बढ़ रही परेशानी, कॉल-डेटा के लिए खर्च करने पड़ रहे ज्यादा रुपये

Updated on 07-Oct-2025

प्राइवेट टेलीकॉम Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea (Vi) बाजार में उपलब्ध सस्ते प्लान्स को चुपचाप खत्म कर रहे हैं. टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने हाल ही में ग्राहकों के लिए अपने 1GB डेली डेटा प्लान को हटा दिया है. Jio अभी भी किफायती प्लान्स सेक्शन में 209 रुपये का प्लान ऑफर करता है. हालांकि, Jio और Airtel ने ग्राहकों के लिए 249 रुपये का प्लान हटा दिया है. अब इसे Vodafone Idea (Vi) ने भी हटा दिया है. कंपनी की वेबसाइट पर यह प्लान नहीं दिख रहा है.

Jio ने भी 249 रुपये वाले अपने प्लान को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से हटा दिया है. हालांकि, जियो का कहना है कि यूजर्स चाहें तो जियो स्टोर पर जाकर अभी भी इस प्लान से रिचार्ज करा सकते हैं. लेकिन यह साफ है कि कंपनियां अब इस सस्ते प्लान को प्रमोट नहीं करना चाहती हैं.

यह सिर्फ 249 रुपये वाले प्लान की बात नहीं है, कंपनियां धीरे-धीरे 1GB डेली डेटा वाले सभी सस्ते प्लान्स को खत्म कर रही हैं. उनका मकसद यूजर्स को लगभग 300 रुपये वाले महंगे प्लान्स (जैसे 1.5GB या 2GB डेली डेटा वाले) की ओर पुश करना है.

यूजर्स पर क्या असर पड़ेगा?

जो यूजर्स 249 रुपये के प्राइस पॉइंट पर 1GB डेली डेटा प्लान से रिचार्ज कर रहे थे, अब उन्हें ज्यादा खर्च करना होगा. उन्हें अब लगभग 300 रुपये वाले महंगे प्लान्स से रिचार्ज करना पड़ेगा, भले ही उन्हें उतने डेटा की जरूरत न हो.

कंपनियों को फायदा: टेलीकॉम कंपनियों के लिए यह एक बहुत फायदेमंद कदम है. इससे उनका एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) और कुल राजस्व बढ़ेगा. जब ARPU बढ़ता है, तो कंपनियों का मार्जिन और मुनाफा भी सुधरता है.

क्या सभी सस्ते प्लान खत्म हो गए हैं?

ऐसा नहीं है कि सभी सस्ते प्लान खत्म हो गए हैं. सभी प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स अभी भी 200 रुपये से कम के एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहे हैं. Vi के पास तो 100 रुपये से कम का भी एक प्रीपेड प्लान है. लेकिन ये प्लान्स उन लोगों के लिए हैं जिन्हें बहुत कम डेटा की जरूरत होती है. जो लोग रोज डेटा का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए अब सस्ते ऑप्शन्स खत्म होते जा रहे हैं.

TRAI इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर रही है, क्योंकि टेलीकॉम कंपनियों को अपनी इच्छा के अनुसार नए ऑफर्स पेश करने और वापस लेने का अधिकार है. हालांकि, इस कदम से कंपनियों को तो फायदा हो है लेकिन ग्राहक को मजबूरी में महंगा प्लान लेना पड़ रहा है. जिसकी वजह से उन्हें न चाहते हुए भी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ज्यादातर लोग नहीं जानते फोन के ये सीक्रेट कोड्स, खोल कर रख देते हैं फोन के एक-एक राज, आखिरी वाला तो अपने रिस्क पर करें ट्राई!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :