भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के आदेश के बाद Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea (Vi) को केवल वॉयस कॉल और SMS वाले प्लान पेश करने पड़े. TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को इस तरह के प्लान लाने का आदेश दिया था. TRAI ने कहा था कि टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद यूजर्स के लिए सिम को एक्टिव रखना महंगा हो गया था.
इसके बाद टेलीकॉम कंपनियों ने अपने वॉयस और SMS ओनली प्लान्स को पेश किया है. कंपनियों ने पुराने भी कई प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. आपको यहां पर नए लॉन्च किए गए सभी केवल वॉयस कॉल और SMS वाले प्लान्स की पूरी लिस्ट बता रहे हैं. इससे आप जान पाएंगे कि आपके लिए कौन सा प्लान बेस्ट है?
Reliance Jio ने केवल वॉयस और SMS वाले दो प्लान्स को पेश किया है. इसकी कीमत 458 रुपये और 1958 रुपये रखी गई है. इन दोनों प्लान्स के बेनिफिट्स एक जैसे हैं. हालांकि, दोनों प्लान की वैलिडिटी में काफी अंतर है.
Jio का 458 रुपये वाला प्लान 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 SMS बेनिफिट्स के साथ आता है. जबकि Jio का 1958 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS के बेनिफिट्स के साथ आता है.
Airtel ने केवल वॉयस और SMS बेनिफिट्स के साथ दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं. इन प्लान की कीमत 499 रुपये और 1959 रुपये रखी गई है. इसके अलावा कंपनी ने डेटा के साथ दो और प्लान भी पेश किए हैं. इनकी कीमत 548 रुपये और 2249 रुपये रखी गई है.
Airtel का 499 रुपये वाला वॉयस और SMS ओनली प्लान 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS के साथ आता है. जबकि 1959 रुपये वाला वॉयस और SMS ओनली प्लान 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS बेनिफिट्स के साथ आता है.
कंपनी के 548 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 900 SMS और 7GB डेटा मिलेगा. जबकि 2249 रुपये वाले प्लान के साथ 365 दिनों के लिए 30GB डेटा, कॉलिंग और 3600 SMS बेनिफिट्स आपको मिलेंगे.
कंपनी ने फिलहाल केवल वॉयस और SMS ओनली प्लान पेश किया है. इस प्लान की कीमत 1460 रुपये रखी गई है. इस प्लान के साथ 270 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS बेनिफिट्स यूजर्स को मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: Jio ने किया बड़ा बदलाव, लॉन्च किए केवल कॉल वाले पैक, बंद हो गए दो-दो प्लान, रिचार्ज करने से पहले जान लें