jio-airtel-vi
5G सेवा को अब देशभर में लगभग लगभग हर एक जगह ही फैलाया जा रहा है। निजी टेलिकॉम कंपनियों जैसे Airtel, Reliance Jio और Vodafone Idea (Vi) के पास एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लांस हैं जो आपको अनलिमिटेड 5G ऑफर करते हैं। हालांकि, Reliance Jio और Airtel पहले से ही अपने ग्राहकों को 5G सेवा प्रदान कर रहे हैं, लेकिन Vi ने इस रेस में अभी अभी कदम रखें हैं। यहाँ आप इन तीनों ही कंपनियों के सबसे बेहतरीन और सस्ते 5G Recharge Plans के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानते हैं।
यह भी पढ़ें: Vivo V50e बनाम Vivo V40e: देखें नए और पुराने वीवो फोन के प्राइस और स्पेक्स का अंतर
एयरटेल का बेसिक प्लान, जिसमें अनलिमिटेड 5G डेटा शामिल है, 379 रुपये से शुरू होता है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, प्रतिदिन 100 एसएमएस, और प्रतिदिन 2GB डेटा (कुल 60GB) के साथ 30 दिनों की वैलिडीटी मिलती है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps मात्र बचती है। इस प्लान को और भी आकर्षक बनाता है एयरटेल के अतिरिक्त लाभ इस प्लान में आपको फ्री Apollo 24/7 Circle, Airtel Xstream पर कंटेंट एक्सेस, हर महीने एक फ्री Hellotune, VoLTE सपोर्ट और एआई-आधारित स्पैम डिटेक्शन सपोर्ट भी एयरटेल के इस प्लान के साथ आपको मिलता है। ।
जियो का एंट्री-लेवल प्लान 349 रुपये के प्राइस में उपलब्ध है, जो एयरटेल के मुकाबले कुछ ज्यादा किफायती नजर आता है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और प्रतिदिन 2GB डेटा (कुल 56GB) के साथ 28 दिनों की वैलिडीटी मिलती है, इस प्लान में आपको 2 दिन की कम वैलिडीटी मिलती है। शायद इसी कारण इस प्लान की कीमत भी कुछ कम है। अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ केवल पात्र 5G यूज़र्स के लिए है। इस प्लान में JioTV, JioAICloud (50GB फ्री स्टोरेज) और एक खास IPL 2025 ऑफर – 90 दिन की JioHotstar सदस्यता शामिल है।
जियो के 5G प्लान में कोई हार्ड डेटा लिमिट नहीं है। स्पीड “बेस्ट-एफ़र्ट बेसिस” पर दी जाती है, और हॉटस्पॉट यूज़ पर भी कोई रोक-टोक नहीं है।
Vi का अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान 299 रुपये से शुरू होता है। इसमें 1GB प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं, इस प्लान की वैलिडीटी की बात करें तो यह 28 दिन है। फिलहाल 5G लाभ केवल मुंबई शहर तक ही सीमित है, लेकिन इसे जल्द ही दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब जैसे सर्किल्स में भी उपलब्ध किया जा सकता है, ऐसी ही उम्मीद इस समय लगाई जा रही है।
10-13 रुपये प्रतिदिन के आसपास की कीमत में भारत में यूज़र अनलिमिटेड 5G डेटा और अन्य सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं। जियो और एयरटेल कवरेज के मामले में आगे हैं, वहीं Vi कम कीमतों और नए 5G सर्किल्स के ज़रिए यूज़र्स को आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़ें: BSNL के सबसे किफायती रिचार्ज प्लान, 70GB तक डेटा करते हैं ऑफर, रेट देख लिया तो खरीदने दौड़ पड़ेंगे