3599 या 3999 रुपये नहीं..ये भारत का सबसे महंगा प्रीपेड रिचार्ज प्लान, कीमत कर देगी हैरान, 90% लोग इस पैक से बेखबर!

Updated on 19-Sep-2025

क्या आपने कभी सोचा है कि भारत का सबसे महंगा प्रीपेड प्लान कितने का होगा और उसमें क्या मिलता होगा? इसका जवाब है 4999 रुपये, और यह प्लान वोडाफोन आइडिया (Vi) ऑफर करता है. एक साल की वैलिडिटी वाले इस प्लान की कीमत सुनकर शायद आप चौंक गए होंगे, लेकिन इसमें मिलने वाले फायदे भी कुछ कम नहीं हैं.

इस प्लान में अब 5G डेटा के साथ-साथ Amazon Prime और 19 अन्य OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. तो क्या यह प्लान वाकई ‘पैसे वसूल’ है, या फिर यह सिर्फ महंगा ही है? आइए, इस प्लान का पूरा पोस्टमॉर्टम करते हैं.

क्या-क्या मिलता है Vi के 4999 रुपये वाले प्लान में?

यह एक सालाना प्लान है, यानी एक बार रिचार्ज कराने पर आपको 365 दिनों तक छुट्टी मिल जाएगी. इसके साथ कॉल-SMS और दूसरे बेनिफिट्स मिलेंगे.

कॉलिंग और SMS: आपको पूरे साल के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज के 100 SMS मिलते हैं.

डेली डेटा: प्लान में आपको रोज का 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है.

वीकेंड डेटा रोलओवर: अगर आप हफ्ते के दिनों में (सोमवार से शुक्रवार) अपना पूरा 2GB डेटा इस्तेमाल नहीं कर पाते, तो बचा हुआ डेटा बर्बाद नहीं होगा. यह डेटा शनिवार और रविवार को आपके अकाउंट में जुड़ जाएगा, जिसे आप वीकेंड पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

डेटा डिलाइट्स: इसके अलावा, कंपनी आपको हर महीने 2GB तक का इमरजेंसी डेटा भी देती है, जिसे आप Vi ऐप से क्लेम कर सकते हैं.

5G डेटा और OTT बेनिफिट्स हैं सबसे प्लस प्वाइंट

इस प्लान को जो चीज सबसे खास बनाती है, वह है इसमें मिलने वाले 5G और OTT बेनिफिट्स. Vi ने हाल ही में इस प्लान में 5G को भी शामिल कर लिया है. इसका मतलब है कि अगर आप ऐसे इलाके में हैं जहां Vi का 5G नेटवर्क है तो आपको अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. हालांकि, इसमें एक शर्त है: अनलिमिटेड 5G डेटा हर 28 दिनों के लिए 300GB पर कैप किया गया है, जो वैसे तो काफी ज्यादा है लेकिन आप इस्तेमाल ज्यादा है तो फिर यह आपके लिए कम पड़ेगा.

vodafone idea

एंटरटेनमेंट का भी पूरा इंतजाम है. इस प्लान के साथ आपको Vi Movies & TV का सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिसमें 19 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट शामिल है. इतना ही नहीं, आपको पूरे एक साल के लिए Amazon Prime Video और Prime Lite की मेंबरशिप भी मुफ्त में मिलती है.

क्या यह प्लान वाकई वैल्यू फॉर मनी है?

अब सबसे बड़ा सवाल, क्या यह प्लान आपके लिए सही है? देखिए, अगर आप एक 5G यूजर हैं और आपको ढेर सारे OTT सब्सक्रिप्शन चाहिए, तो यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. एक साल का प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन ही लगभग 1500 रुपये का आता है. लेकिन, अगर आप सिर्फ एक 4G यूजर हैं, तो शायद यह प्लान आपको थोड़ा महंगा लगे. कीमत के हिसाब से रोज का 2GB डेटा कुछ लोगों को कम लग सकता है.

हैरानी की बात यह है कि Vi के कुछ सस्ते ‘हीरो अनलिमिटेड’ प्लान्स रात में अनलिमिटेड डेटा देते हैं, लेकिन कंपनी के इस सबसे महंगे प्लान में वह सुविधा नहीं है. आखिर में, यह फैसला आपका है कि क्या ये सारे बेनिफिट्स 4999 रुपये की कीमत को सही ठहराते हैं.

रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! Samsung ने जारी कर दिया One UI 8, जानें किन डिवाइस को मिलेगा अपडेट

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :