BSNL से होगी HD कॉलिंग, कंपनी की गजब की सर्विस, आज ही कर लें एक्टिवेट, काफी आसान है तरीका

Updated on 02-Jan-2026

BSNL ने नए साल के साथ खुद को काफी अपग्रेड किया है. इसका काफी फायदा यूजर्स को मिलने वाला है. कई बार जब आप घर के अंदर या बेसमेंट में होते हैं तो नेटवर्क की दिक्कत आती है. लेकिन, BSNL के इस फीचर से यूजर्स को इन दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने पूरे भारत में अपनी VoWiFi (Voice over Wi-Fi) सेवा शुरू कर दी है.

इसका मतलब है कि अब आपको कॉल करने के लिए मोबाइल टावर के सिग्नल पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है. अगर आपके पास घर या ऑफिस में वाई-फाई है, तो आप ‘जीरो सिग्नल’ में भी एचडी क्वालिटी (HD Quality) में बात कर सकेंगे. एयरटेल और जियो से पिछड़ने के बाद, BSNL की यह वापसी उसके ‘नेटवर्क आधुनिकीकरण’ का एक बड़ा हिस्सा है.

VoWiFi से होगी HD कॉलिंग

साधारण भाषा में इसे ‘वाई-फाई कॉलिंग’ (Wi-Fi Calling) कहा जाता है. अक्सर हमारे घरों के अंदर, ऊंची इमारतों में, बेसमेंट में या दूरदराज के इलाकों में मोबाइल नेटवर्क (सिग्नल बार) बहुत कमजोर होता है, जिससे कॉल ड्रॉप होती है या आवाज नहीं आती है.

VoWiFi तकनीक आपके मोबाइल सिग्नल के बजाय आपके ब्रॉडबैंड या वाई-फाई कनेक्शन का उपयोग करके वॉयस कॉल और एसएमएस भेजती है. यह एक IMS-आधारित सेवा है. यह मोबाइल नेटवर्क और वाई-फाई के बीच आसानी से स्विच कर सकती है. यानी, अगर आप बात करते-करते वाई-फाई रेंज से बाहर जाते हैं, तो कॉल कटेगी नहीं बल्कि मोबाइल नेटवर्क पर शिफ्ट हो जाएगी.

किन इलाकों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?

BSNL ने प्रेस नोट में बताया है कि यह तकनीक विशेष रूप से उन जगहों के लिए वरदान साबित होगी जहां टॉवर लगाना मुश्किल है. ग्रामीण और दूरदराज के इलाके जहां मोबाइल कवरेज सीमित है.
घर के अंदर के कमरे, ऑफिस के केबिन और बेसमेंट जहां सिग्नल खत्म हो जाता है. यह BSNL भारत फाइबर (Bharat Fibre) और अन्य ब्रॉडबैंड सेवाओं के स्थिर कनेक्शन का लाभ उठाकर स्पष्ट आवाज सुनिश्चित करता है.

नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

सबसे अच्छी बात यह है कि यह सेवा पूरी तरह से मुफ्त है. वाई-फाई कॉल करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह आपके मौजूदा प्लान का ही हिस्सा होगा. इसके लिए आपको व्हाट्सएप या टेलीग्राम जैसे किसी ऐप की जरूरत नहीं है. आप अपने फोन के डिफॉल्ट डायलर (जिससे सामान्य कॉल करते हैं) से ही कॉल कर सकेंगे और कॉल रिसीव भी कर सकेंगे.

कंपनी का दावा है कि इससे मोबाइल नेटवर्क पर लोड (Congestion) कम होगा, जिससे सामान्य नेटवर्क की गुणवत्ता भी सुधरेगी.

अपने फोन में VoWiFi कैसे एक्टिवेट करें?

यह सेवा अधिकांश आधुनिक स्मार्टफोन्स (Android और iOS) पर सपोर्टेड है. इसे चालू करना बेहद आसान है. सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाएं. फिर Connections या SIM Card & Mobile Networks पर टैप करें. अपने BSNL सिम को चुनें. वहां आपको ‘Wi-Fi Calling’ या ‘Make calls using Wi-Fi’ का विकल्प दिखेगा. इसे ON (इनेबल) कर दें. जैसे ही आप वाई-फाई से जुड़ेंगे, आपको नोटिफिकेशन बार में एक ‘VoWiFi’ का आइकन दिखाई देने लगेगा.

यह भी पढ़ें: ‘असली’ कॉलर नेम से लेकर सिम-बाइंडिंग तक..साल 2026 में दिखने लगेंगे मोबाइल में ये बड़े बदलाव, साफ-सुथरा एक्सपीरियंस

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :