BSNL Republic Day special plan offers 365 days validity with 2 6gb data and unlimited calls
BSNL यानी भारत संचार निगम लिमिटेड ने 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जो लंबी वैलिडिटी और भारी डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए काफी आकर्षक साबित हो सकता है। इस नए प्लान का नाम भारत कनेक्ट 26 मोबाइल प्रीपेड प्लान रखा गया है और इसकी कीमत 2626 रुपये है।
आज के समय में जब प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां लगातार रिचार्ज प्लान महंगे कर रही हैं, ऐसे में BSNL का यह सालाना प्लान उन यूजर्स के लिए राहत लेकर आया है जो एक बार रिचार्ज करके पूरे साल की टेंशन खत्म करना चाहते हैं।
2626 रुपये की कीमत वाला यह BSNL प्रीपेड प्लान पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। अगर रोज़ के खर्च की बात करें, तो यह प्लान आपको सिर्फ 7.19 रुपये प्रतिदिन में पड़ता है, जो आज के हिसाब से बेहद किफायती माना जा सकता है। बीएसएनएल के इस प्लान में ग्राहकों को 2.6GB डेटा रोज़ मिलता है। यानी पूरे एक साल में आप करीब 949GB हाई-स्पीड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर किसी दिन आपका डेली डेटा खत्म हो जाता है, तो उसके बाद भी इंटरनेट पूरी तरह बंद नहीं होता, बल्कि 40Kbps की स्पीड से डेटा चलता रहता है।
डेटा के अलावा, बीएसएनएल प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है, यानी लोकल और STD कॉल्स पर कोई लिमिट नहीं है। साथ ही, ग्राहकों को 100 SMS रोज़ बिल्कुल मुफ्त मिलते हैं।
BSNL ने इस प्लान को Republic Day 2026 ऑफर के तौर पर पेश किया है। यह प्लान 24 जनवरी 2026 से 24 फरवरी 2026 तक उपलब्ध रहेगा। यानी अगर आप इसे लेना चाहते हैं, तो आपके पास लगभग एक महीने का समय है।
फिलहाल BSNL के पास तीन ऐसे प्रीपेड प्लान हो गए हैं जिनमें पूरे 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। 2626 रुपये वाले नए प्लान के अलावा, दो और ऑप्शन भी मौजूद हैं।
इस प्लान में भी 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें रोज़ 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40Kbps हो जाती है।
यह प्लान थोड़ा महंगा जरूर है, लेकिन इसमें रोज़ 3GB डेटा मिलता है। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली का फायदा भी शामिल है। डेटा खत्म होने पर इसमें भी 40Kbps की स्पीड मिलती है।
अगर आप कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी और बैलेंस्ड डेटा चाहते हैं, तो 2626 रुपये वाला भारत कनेक्ट 26 प्लान एक बेहतरीन ऑप्शन है। वहीं, अगर आपका डेली डेटा यूज ज्यादा है, तो 2799 रुपये वाला प्लान ज्यादा सही रहेगा। 2399 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतर है जो थोड़ा कम डेटा में काम चला लेते हैं और सबसे सस्ता सालाना ऑप्शन चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 4: Guddu Bhaiya का गद्दी पर होगा कब्जा या लौट आएंगे Kaleen Bhaiya?