BSNL Rs 397 Plan Offers 150 Days Validity and daily 2GB data Jio Airtel Vi
जैसे जैसे मोबाइल हमारी ज़िंदगी पर कब्जा बढ़ा रहा है, वैसे वैसे हम भी इसके आदी होते जा रहे हैं। आज वो समय आ चुका है, जब हम अपने Mobile Phone के बिना एक पल भी नहीं गुजार सकते हैं, अगर कहीं हमारा मोबाइल फोन गलती से भी छूट जाए तो उसे फिर से अपने हाथों में लेने के लिए हम बेचैन हो जाते हैं। अब जब हम इस तरह से Mobile की गिरफ्त में आ चुके हैं, अब मोबाइल के बीना रहना मुश्किल हो चुका है। ऐसे में अपने फोन को चालू रखने के लिए हमारे पास के बेहतरीन Recharge Plan का होना भी लाज़मी सा हो गया है।
असल में सभी लोग एक ऐसे प्लान की तलाश में रहते हैं जो कम प्राइस में ज्यादा बेनेफिट के साथ आता है, ऐसे में अगर इस प्लान की वैलिडीटी भी ज्यादा लंबी है तो ये सोने पे सुहागा वाली बात हो जाती है। BSNL के पास ऐसा ही एक दमदार रिचार्ज प्लान है जो बेनेफिट के नाम पर आपको इतना कुछ दे रहा है जो कम प्राइस में आप सोच भी नहीं सकते हैं। आज हम Reliance Jio के साथ Airtel और BSNL के एक दमदार रिचार्ज प्लान की तुलना करने वाले हैं जो ग्राहकों को सबसे बेहतरीन बेनेफिट के साथ आते हैं। आइए BSNL के साथ साथ Airtel और Jio के इन प्लांस के बारे में जानते हैं।
BSNL के पास एक ऐसा प्लान मौजूद है जो कम कीमत में ज्यादा बेनेफिट के साथ आता है, BSNL के इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसका मतलब है कि इस प्लान को आप 1515 रुपये के प्राइस में खरीदकर एक साल तक चला सकते हैं। आइए अब जानते हैं कि इस प्लान में आपको क्या ऑफर किया जाता है।
BSNL के इस प्लान की कीमत आप जानते हैं। आइए अब जानते है कि इस रिचार्ज प्लान में आपको क्या बेनेफिट मिलते हैं। BSNL के इस प्लान में आपको 2GB डेली डेटा का लाभ दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि आपको प्लान में 365 दिन के लिए ये डेटा मिलता रहने वाला है। इसका मतलब है कि आपको प्लान में कुल 730GB डेटा का लाभ मिलता है। इस प्लान में ग्राहकों को दिन का खर्च केवल 4 रुपये के आसपास ही पड़ता है।
इसके अलावा इस प्लान में आपको Unlimited Calling का लाभ भी मिलता है। इसके साथ साथ आपको OTT कंटेन्ट का भी लाभ मिलता है। इस प्लान में आपको 100 SMS भी डेली दिए जा रहे हैं, अगर आप डेटा की खपत कर लेते हैं तो आप SMS के जरिए अपने दोस्तों और कारीबियों से जुड़े रह सकते हैं। हालांकि, डेटा लिमिट की पूरी खपत कर लेने के बाद इंटरनेट स्पीड केवल और केवल 40Kbps ही बचती है। यह प्लान एक दमदार रिचार्ज प्लान है।
अगर आप Jio का एक साल की वैलिडीटी वाला प्लान खरीदना चाहते हैं तो यह आपको बहुत से बेनेफिट के साथ 3000 रुपये से ऊपर की कीमत में मिलता है। हालांकि Jio के एक प्लान को हमने आपके लिए निकाल लिया है, जो 336 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है। आइए जानते है कि इस रिचार्ज प्लान में जियो की ओर से आपको क्या दिया जा रहा है।
Jio का यह प्लान एक वॉयस ओन्ली प्लान है, जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 3600 SMS का लाभ भी दिया जा रहा है। हालांकि, इस प्लान में आपको डेटा का नहीं मिलता है। ऐसे में Jio के इस प्लान को BSNL के मुकाबले एक अच्छा प्लान नहीं कहा जा सकता है।
Airtel के पास भी अगर आप सालाना प्लान खरीदते हैं तो यह 3000 रुपये के ऊपर ही मिलने वाला है। हालांकि, Airtel के पास 1849 रुपये का एक रिचार्ज प्लान है, यह भी कंपनी का जियो के जैसे ही एक वॉयस ओन्ली प्लान है। इस प्लान में आपको Unlimited Calling का लाभ मिलता है, इसके अलावा प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसके अलावा प्लान में आपको 3600 SMS का लाभ भी दिया जा रहा है। यह प्लान Jio के जैसे 336 दिन नहीं 365 दिन की वैलिडीटी के साथ मिलता है। हालांकि, कुछ दिन की वैलिडीटी ज्यादा के लिए आपसे कुछ पैसा भी ज्यादा लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: चोरी चोरी कौन चला रहा है आपका WhatsApp! अभी चेक कर लें, कहीं हो न जाए पर्दाफाश