BSNL के पास बेशक से अभी के लिए 4G और 5G नेटवर्क हर जगह न हो लेकिन इसके बाद भी यह अपने रिचार्ज प्लान्स के दम पर यह कहीं न कहीं एयरटेल और Vodafone idea के अलावा Reliance Jio को कड़ी टक्कर देता रहता है. असल में, ऐसा भी कह सकते है कि अपने ग्राहकों को रिझाने के लिए कंपनी कुछ न कुछ ऑफर लेकर आती रहती है. BSNL लगातार यह कोशिश करता रहता है कि वह अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान मुहैया करा दे. अपने प्लान्स में कंपनी अपने ग्राहकों ओ अनलिमिटेड डेटा के साथ साथ कालिंग के अलावा SMS और OTT बेनिफिट भी प्रदान करती रहती है. आज हम आपको BSNL के एक दमदार रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं. आइये जानते है कि BSNL का यह प्लान कैसे और आपके लिए क्यों खास है.
BSNL के पास 599 रुपये के प्राइस में आने वाला एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान है. इस प्लान को लेकर कंपनी अपने X Account पर भी जानकारी दे चुकी है. आइये जानते है कि इस प्लान की खासियत क्या है और इसमें आपको क्या क्या मिलने वाला है. BSNL अपने 599 रुपये के रिचार्ज प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी देता है. इसका मतलब है कि यह प्लान अगर रिचार्ज की भाषा में कहा जाये तो 3 महीने के लिए आपको मिलने वाला है. इसके अलावा प्लान में आपको Unlimited Calling का लाभ भी मिलता है. आइये अन्य बेनिफिट भी जानते हैं.
BSNL के इस रिचार्ज प्लान में आपको 3GB डेली डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है, इसका मतलब है कि इस प्लान में आपको कुल 252GB डेटा का लाभ दिया जा रहा है. हालाँकि इसके अलावा इस बीएसएनएल रिचार्ज प्लान में आपको 100 SMS भी डेली मिलते रहने वाले हैं. इस बीएसएनएल प्लान को आप एक सम्पूर्ण प्लान कह सकते हैं.
किसी भी एक प्लान को खरीदते हुए आपको जो चाहिए होता है वह सब इसमें मिलता है. इस प्लान में आपको लम्बी वैलिडिटी मिलती है, यह प्लान आपको ज्यादा से ज्यादा डेटा का लाभ भी प्रदान करता है. इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कालिंग का लाभ भी दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, SMS का लाभ भी आपको इस रिचार्ज के साथ BSNL दे रही है. प्लान की कीमत केवल और केवल 599 रुपये है. मुझे लगता है कि इन सभी सुविधायें के साथ आपके लिए यह प्लान बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
अगर आप BSNL के इस प्लान को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ कंपनी के आधिकारिक ऐप से भी खरीद सकते हैं. अगर आप एक सस्ते प्लान की तलाश में हैं तो आपको यह प्लान बेहद ज्यादा पसंद आने वाला है.
आइये अब आपको BSNL के एक अन्य प्लान के बारे में जानकारी दे देते हैं! इस प्लान का प्राइस और बेनिफिट देखकर आप इसे खरीदने दौड़ पड़ने वाले हैं.
इस प्लान को लेकर भी जानकारी कंपनी ने अपने X Account के माध्यम से दी थी. इस प्लान में आपको 45 दिन की वैलिडिटी मिलती हैक. इसके लावा प्लान में आपको 2GB डेली डेटा के साथ साथ Unlimited Calling और 100 SMS का लाभ रोजाना के लिए दिया जा रहा है. इसका मतलब है कि इस प्लान में आपको 90GB कुल डेटा के साथ साथ 4500 SMS का लाभ भी दिया जा रहा है. इस प्लान में कंपनी BiTV OTT App का एक्सेस भी दे रही है. इसमें आपको 400 लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस दिया जा रहा है. इस तरह इस प्लान को भी आप एक दमदार प्लान के तौर पर देख सकते हैं.
BSNL के इन प्लान्स के लाभ देखकर कहीं न कहीं BSNL के प्रतिद्वंदी चिंता में होंगे कि कहीं इन लाभ को देखकर ग्राहक BSNL की ओर न मुड़ जाएँ. ऐसा हो भी सकता है, असल में जैसे ही BSNL अपने 4G और 5G नेटवर्क को देशभर में पेश करता है, वैसे ही ग्राहक प्लान्स के लाभ देखकर BSNL की ओर बड़े पैमाने पर मुड़ने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: पंचायत भी पीछे छूटी, ‘बाबा निराला’ Aashram भी फेल! 2025 में इस वेब सीरीज ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड