bsnl, bsnl 4g
BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी है. BSNL 4G को इस हफ्ते की शुरूआत में लॉन्च कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको हरी झंडी दिखा दी है. इसको देशभर में लॉन्च किया गया है. BSNL 4G का फायदा अब यूजर्स उठा सकते हैं. Jio, Airtel और Vi जैसी कंपनियों के दाम जब बढ़ रहे हैं तो BSNL 4G लोगों के लिए राहत बन कर आया है.
BSNL 4G होने की वजह से आप VoLTE कॉल की सुविधा भी लाभ ले सकते हैं. इससे अब आपको क्रिस्टल-क्लियर HD वॉयस कॉल्स का एक्सपीरियंस मिलेगा. इसके अलावा वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा का भी फायदा आप ले सकते हैं. आइए, जानते हैं कि आप इस नई सर्विस को अपने BSNL सिम पर कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं.
भारत के टेलीकॉम इंडस्ट्री में इन दिनों एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. इस बदलाव का एक बड़ा कारण BSNL द्वारा पेश किए जा रहे बेहद किफायती रिचार्ज प्लान हैं, जो महंगाई के इस दौर में लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. सिर्फ सस्ते प्लान्स ही नहीं, BSNL अब अपने नेटवर्क को भी तेजी से सुधार रहा है. अपने नए सब्सक्राइबर्स को बनाए रखने के लिए, BSNL देश भर में अपनी 4G सेवाओं को पेश कर दिया है.
नेटवर्क सुधारने के साथ-साथ, BSNL ने एक और नई सर्विस भी शुरू की है जिससे आपके कॉलिंग का अनुभव पूरी तरह से बदल जाएगा. अब BSNL के ग्राहक वाई-फाई का उपयोग करके भी कॉल कर सकेंगे. इसके साथ ही, कंपनी ने VoLTE (वॉयस ओवर एलटीई) की सुविधा भी शुरू कर दी है, जिससे 4G नेटवर्क पर हाई-डेफिनिशन (HD) वॉयस कॉल्स की जा सकती हैं. इसका मतलब है कि अब आपको कॉल के दौरान साफ और क्रिस्टल-क्लियर आवाज सुनाई देगी और कॉल ड्रॉप की समस्या भी कम होगी.
अगर आपके पास BSNL 4G सिम है और आप इस फीचर का उपयोग करना चाहते हैं, तो इसे एक्टिवेट करने का तरीका बेहद आसान है. हालांकि, कंपनी का कहना है कि सह पहले से ही एक्टिवेट रहती है तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है. लेकिन, किसी कारणवश आपके मोबाइल में यह सर्विस काम नहीं कर रही है तो आपको बस एक मैसेज भेजना है.
इसके लिए अपने BSNL 4G या 5G सिम से 53733 नंबर पर ‘ACTVOLTE’ लिखकर एक SMS भेजें. बस इतना करते ही आपकी सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी.
यहां यह ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि यह सर्विस सिर्फ BSNL 4G और 5G सिम कार्ड के साथ ही काम करती है. अगर आप अभी भी पुराना BSNL 2G या 3G सिम इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, आप अपने नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर पर जाकर बिना किसी खर्च के अपने सिम को 4G या 5G में अपग्रेड करा सकते हैं.