सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने इस दिवाली सीजन में नए यूजर्स के लिए बेहद सस्ता और आकर्षक ऑफर लॉन्च किया था. कंपनी मात्र 1 रुपये में Diwali Bonanza Plan ऑफर कर रही है. इसके साथ यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलती हैं. खासतौर पर डेटा और कॉलिंग की सुविधा.
लेकिन, अगर आपने अब तक इसका फायदा नहीं उठाया है तो जल्दी करें क्योंकि यह ऑफर सिर्फ 15 नवंबर 2025 तक ही उपलब्ध रहेगा. इस ऑफर का मकसद नए ग्राहकों को जोड़ना और कंपनी के यूजर बेस को बढ़ाना था. BSNL के इस ऑफर ने रूरल और छोटे शहरों में यूजर्स के बीच तेजी से लोकप्रियता हासिल की है. 1 रुपये में इतने सारे फायदे किसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी ने अब तक नहीं दिए हैं.
इस 1 रुपये Diwali Bonanza Plan के तहत ग्राहकों को कई सुविधाएं मिल रही हैं. इसमें एक महीने यानी 30 दिन के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (लोकल + नेशनल रोमिंग सहित), 2GB डेली हाई-स्पीड डेटा (कुल 60GB तक) और 100 SMS प्रतिदिन दिए जाते हैं.
यह प्लान सिर्फ नए यूजर्स के लिए लागू है जो 15 अक्टूबर से 15 नवंबर 2025 के बीच BSNL का नया SIM खरीदते हैं. मौजूदा ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा.
इसके लिए अपने नजदीकी BSNL स्टोर या CSC सेंटर पर जाएं. फिर नया SIM कार्ड खरीदें और वैलिड KYC डॉक्यूमेंट जमा करें. इस प्लान को एक्टिवेट करने के लिए BSNL एजेंट से अनुरोध करें. एक्टिवेशन के बाद तुरंत अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट शुरू हो जाएगा. BSNL का कहना है कि यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है और इसे बढ़ाने की कोई योजना फिलहाल नहीं है.
BSNL ने हाल ही में Reliance Jio के साथ एक नई Inter-Circle Roaming (ICR) पार्टनरशिप की घोषणा की है. इस समझौते के तहत, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के ऐसे क्षेत्र जहां Jio का नेटवर्क कमजोर है, वहां यूजर्स अब BSNL के नेटवर्क पर स्विच कर सकेंगे. इससे Jio ग्राहकों को इन क्षेत्रों में बेहतर कॉलिंग, डेटा और SMS कनेक्टिविटी मिलेगी.
Jio ने ICR सर्विस के साथ दो नए प्रीपेड प्लान्स पेश किए हैं. इसमें 196 रुपये वाला प्लान है जो 28 दिन की वैलिडिटी, 2GB डेटा और 1000 कॉलिंग मिनट के साथ आता है. साथ में 1000 SMS की भी सुविधा मिलती है. जबकि 396 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें 10GB डेटा के साथ 1000 कॉलिंग मिनट और 1000 SMS मिलते हैं.
यह सुविधा केवल उन्हीं यूजर्स के लिए है जो सेलेक्टेड सर्किलों में BSNL नेटवर्क पर ऑटो-रोमिंग सपोर्ट पाते हैं. अगर आप नया नंबर लेने की सोच रहे हैं या सेकेंडरी SIM की तलाश में हैं, तो BSNL का 1 रुपये वाला प्लान इस वक्त सबसे सस्ता और बेहतरीन विकल्प है.
अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.