क्या आप भी हर महीने रिचार्ज कराने की झंझट से परेशान हैं और एक ऐसा प्लान चाहते हैं जो पूरे साल चले? अगर आपकी डेटा की जरूरत कम है और आपको सिर्फ अनलिमिटेड कॉलिंग और लंबी वैलिडिटी चाहिए तो Bharti Airtel का 2249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो अपने सेकेंडरी सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं या जिन्हें सिर्फ बेसिक ब्राउजिंग की जरूरत होती है. लेकिन, इस प्लान को लेने से पहले एक बहुत जरूरी बात जानना आपके लिए बेहद अहम है, जो 5G से जुड़ी है. आइए, इस सालाना प्लान का पूरा एनालिसिस करते हैं.
कंपनी का यह एक सालाना प्लान है, यानी आपको 365 दिनों की सर्विस वैलिडिटी मिलती है, जिससे आपको बार-बार रिचार्ज की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
अनलिमिटेड कॉलिंग: आप पूरे साल किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं.
SMS: इस प्लान में आपको कुल 3600 SMS मिलते हैं.
डेटा: आपको पूरे साल के लिए कुल 30GB डेटा मिलता है. यह डेटा उन लोगों के लिए काफी है जिनकी जरूरत सिर्फ बेसिक ब्राउजिंग या WhatsApp चलाने की है. अगर आपका 30GB डेटा खत्म हो जाता है, तो आप कभी भी डेटा वाउचर से रिचार्ज कर सकते हैं.
बड़ा एड-ऑन बेनिफिट: इस प्लान के साथ आपको Perplexity Pro AI का 12 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, जिसकी कीमत कंपनी के मुताबिक 17,000 रुपये है. इसके अलावा, फ्री हेलोट्यून्स का फायदा भी मिलता है.
अब आते हैं इस प्लान की सबसे जरूरी और ध्यान देने वाली बात पर. अगर आपके पास एक 5G फोन है और आप एयरटेल के 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए नहीं है. एयरटेल इस सालाना प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G की सुविधा नहीं देता है. यह एक बड़ा माइनस पॉइंट है, क्योंकि जियो के कई प्लान्स में यह सुविधा मिलती है.
इतना ही नहीं, एयरटेल के पास जियो की तरह कोई 5G अपग्रेड डेटा वाउचर भी नहीं है. इसका मतलब है कि अगर आप इस प्लान पर हैं, तो आप अलग से वाउचर रिचार्ज करके भी 5G नहीं चला सकते. तो, इस प्लान को रिचार्ज करने से पहले यह बात जरूर ध्यान में रखें.
यह प्लान उन लोगों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है जिनके पास 4G फोन है, या जिनके पास 5G फोन तो है लेकिन उन्हें 5G डेटा की जरूरत नहीं है. अगर आपकी प्राथमिकता सिर्फ लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग है, जैसे कि अपने सेकेंडरी सिम को एक्टिव रखने के लिए या घर के बुजुर्ग सदस्यों के लिए तो यह 2249 रुपये का प्लान एक बहुत ही अच्छा और किफायती ऑप्शन है.
अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: e-Aadhaar App: जन्मतिथि से लेकर पता और फोन नंबर में फौरन होगा बदलाव, नहीं लगाने होंगे चक्कर, ये है आधार का सुपर ऐप