jio-airtel-vi
भारत में इस समय तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियां ही अपने अपने रिचार्ज प्लांस को सेल कर रही हैं, हालांकि, यह सभी निजी कंपनियां हैं, इसके अलावा सरकारी कंपनी BSNL भी अपने सस्ते रिचार्ज प्लांस अपने ग्राहकों देती हैं, लेकिन अगर आप Reliance Jio, Airtel या Vodafone Idea के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि बेहद ही सस्ते में आप जियो, एयरटेल या वोडाफोन आइडिया के कौन से सालाना प्लांस को खरीद सकते हैं, जो आपको ज्यादा से ज्यादा लाभ प्रदान करे। आइए इन प्लांस के बारे में जानते हैं।
हर महीने रिचार्ज करना भले ही आसान लगता हो, लेकिन साल के अंत तक यही छोटे-छोटे खर्च एक बड़ी रकम बन जाते हैं। जब आप इन्हें जोड़ते हैं तो आपकी आँखें खुली की खुली रह जाती है, ऐसे में समय में आप सोचते हैं कि इससे अच्छा तो आप एक साल की वैलिडीटी के साथ आने वाले प्लान को ही खरीद लेते, ऐसा करके आपके पैसे की बचत के साथ साथ बार बार के रिचार्ज करने की समस्या से भी आपको छुटकारा मिल जाता। आइए अब ज्यादा टेंशन न लेते हुए रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ऐसे प्लांस के बारे में जानते हैं जो आपकी पैसों की बचत के साथ साथ आपको बेनेफिट भी जबरदस्त दे सकते हैं।
जियो का 3,599 रुपये की कीमत वाला एनुअल प्लान महीने के हिसाब से करीब 300 रुपये के आसपास के खर्च में आता है। इस प्लान के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी डेली प्रदान करती है। इसके साथ साथ अगर आप 5G कवरेज वाले इलाके में रहते हैं तो आपको अनलिमिटेड डेटा जा लाभ भी अलग से दिया जाने वाला है, इसका मतलब है की हेवी इंटरनेट यूजर्स के लिए ये जियो प्लान बेस्ट ऑप्शन है।
इसके साथ जियो के इस प्लान में ग्राहकों को JioTV और JioCinema का एक्सेस भी मिलता है, जिससे एंटरटेनमेंट की जरूरत भी अलग से पूरी हो जाती है।
एयरटेल का 1,849 रुपये का प्लान 365 दिनों की वैलिडीटी के साथ आने क साथ साथ आपके नंबर को भी लंबे समय के लिए एक्टिव रख सकता है। इस प्लान में महीने का खर्च अगर देखा जाए तो यह केवल और केवल 154 रुपये के आसपास बैठता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और पूरे साल के लिए 3,600 SMS भी मिलते हैं, लेकिन इसमें डेली डेटा शामिल नहीं है।
यह प्लान उन यूजर्स के लिए सही है जो Wi-Fi पर निर्भर रहते हैं और मोबाइल डेटा का बहुत कम इस्तेमाल करते हैं।
Vi का 1,189 रुपये की कीमत में आने वाला डेटा-ओनली प्लान तीनों कंपनियों में सबसे सस्ता और बेस्ट ऑप्शन कहा जा सकता है। इसमें पूरे साल के लिए 50GB डेटा मिलता है और इस प्लान के साथ महीने का खर्च मात्र 100 रुपये या इससे भी कम है। हालांकि, Vi के पास एक अन्य ऑप्शन के तौर पर कॉलिंग यूजर्स के लिए Vi का 1,849 रुपये वाला प्लान भी है, जो एयरटेल के प्लान से काफी मेल खाता है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान के महीने के खर्च को देखा जाए तो यह लगभग लगभग 154 रुपये के आसपास है।
ये सभी सालाना प्लान उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जो कम खर्च में नंबर को लंबे समय तक एक्टिव रखना चाहते हैं। स्टूडेंट्स, कम डेटा का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स, सेकेंडरी SIM या बैकअप नंबर के लिए ये प्लान 2026 में सबसे प्रैक्टिकल और किफायती ऑप्शन माने जा सकते हैं।