Airtel vs Jio Prepaid Plans under rs 500 which one will you prefer
भारत के टॉप टेलिकॉम प्रोवाइडर्स Jio और Airtel अपने 500 रुपए के अंदर आने वाले आकर्षक प्रीपेड प्लांस के साथ जमकर मुकाबला कर रहे हैं। वैसे तो ये दोनों ही कंपनियां लगभग एक जैसे लगने वाले प्लांस ऑफर करती हैं, लेकिन असली बेनेफिट्स में डेटा लिमिट, वैलीडिटी और अतिरिक्त लाभों के आधार पर अंतर हो सकता है।
चाहे आपको स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए ज्यादा डेटा की जरूरत हो, या कॉलिंग और कभी-कभार ब्राउज़िंग के लिए लंबी वैलीडिटी की, एक सही प्लान चुनना सबसे महत्वपूर्ण होता है। तो आइए सही फैसला लेने में आपकी मदद करने के लिए जियो और एयरटेल के 500 रुपए के अंदर वाले बेस्ट प्लांस की तुलना करते हैं।
जियो हाई-स्पीड डेटा और OTT सब्स्क्रिप्शंस के साथ ढेर सारे प्रीपेड प्लांस ऑफर करता है। ये रहे उनमें से दो बेस्ट ऑप्शंस:
Jio Rs 445 Plan: यह प्लान 28 दिनों की वैलीडिटी के साथ 2GB डेली डेटा, रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल्स ऑफर करता है। इसके अतिरिक्त बेनेफिट्स में SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium और JioTV समेत पूरे 12 OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस शामिल है।
Jio Rs 399 Plan: इस प्लान की वैलीडिटी भी 28 दिन है। इसमें यूजर्स को 2.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। यहां आपको JioCinema, JioTV और JioCloud स्टोरेज का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी दिया जाता है।
Jio रिचार्ज के लिए क्लिक करें!
एयरटेल प्रतिस्पर्धी प्रीपेड प्लांस देता है, जिनमें से कुछ लंबी वैलीडिटी पर केंद्रित होते हैं तो वहीं कुछ हाई-डेटा यूजर्स की जरूरतों को पूरा करते हैं।
Airtel Rs 489 Plan: यह प्लान 77 दिनों की वैलीडिटी के साथ आता है। इसमें आपको कुल 6GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 600 SMS मिलते हैं। इसके बाकी बेनेफिट्स अपोलो 24|7 सर्कल और फ्री हैलोट्यून्स हैं।
Airtel Rs 449 Plan: एयरटेल के 449 रुपए वाले प्लान में 28 दिनों की वैलीडिटी, अनलिमिटेड 5G के साथ 3GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा ग्राहक Airtel Xstream Play Premium के जरिए 22 OTT ऐप्स के सब्स्क्रिप्शन का भी आनंद ले सकते हैं।
Airtel रिचार्ज के लिए क्लिक करें!
अगर आप कम डेटा के साथ लंबी वैलीडिटी चाहते हैं, तो एयरटेल का 489 रुपए वाला प्लान बेस्ट चॉइस है। वहीं हेवी डेटा यूजर्स के लिए एयरटेल का 449 रुपए वाला प्लान फास्ट स्पीड और ओटीटी एक्सेस ऑफर करता है। हालांकि, अगर आपको ज्यादा मनोरंजन के विकल्प चाहियें, तो जियो का 445 रुपए वाला प्लान आपको 2GB डेली डेटा के साथ कई सारे OTT ऐप्स का एक्सेस देता है। इनमें से जो प्लान आपकी जरूरतों को पूरा करता हो उसे चुनें और बजट-फ्रेंडली कीमतों पर जबरदस्त कनेक्टिविटी का आनंद लें।