इस समय हमारे देश में स्मार्टफोन का इस्तेमाल चरम पर है। जहां देखें वहाँ स्मार्टफोन का इस्तेमाल हो रहा है, स्मार्टफोन अब केवल एक कम्यूनिकेशन डिवाइस ही नहीं, बल्कि पेमेंट करने वाला डिवाइस भी बन चुका है, इसे आप खाना ऑर्डर करने वाला डिवाइस भी कह सकते हैं, शॉपिंग भी आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से कर सकते हैं। इसके अलावा बस बुकिंग के साथ साथ हवाई टिकट की बुकिंग भी अब स्मार्टफोन पर होने लगी है। अब जब स्मार्टफोन इतने सारे कामों को करने लगा है, ऐसे में इस फोन को सुचारु रूप से काम करने के लिए आपको एक बेहतरीन, सस्ते और ज्यादा बेनेफिट वाले रिचार्ज प्लान की भी जरूरत है। आज हम आपको Airtel और Reliance Jio के 90 दिन की वैलिडीटी वाले एक प्लान के बारे में बताने वाले हैं। यहाँ आप इस प्लान की डिटेल्स देख सकते हैं और यह भी तय कर सकते हैं कि आपके लिए एयरटेल या जियो किस कंपनी का प्लान बेहतरीन रह सकता है।
यह भी पढ़ें: Panchayat मात्र ट्रेलर है, ये वाली 5 वेब सीरीज करती हैं हंसा हंसा कर पेट दर्द, तीसरी वाली तो मार ही डालेगी
अगर आप Jio कनेक्शन पर हैं तो आप 90 दिन की वैलिडीटी वाले रिचार्ज प्लान को 899 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर दी जा रही है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 2GB डेली डेटा ऑफर किया जा रहा है, और कंपनी इस प्लान के साथ 20GB डेटा अलग से दे रही है। ऐसे में इस प्लान में मिलने वाला कुल डेटा 180GB हो जाता है।
इतना ही नहीं, Jio के इस रिचार्ज प्लान में आपको 100 SMS भी डेली दिए जाते हैं, इन्हें आप डेटा खत्म होने की स्थिति में इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनों के साथ जुड़े रह सकते हैं। अगर इस प्लान के अन्य बेनेफिट देखें जाएँ तो यह Jio TV के एक्सेस के साथ आता है, इसके अलावा इस प्लान में आपको 90 दिनों के लिए JioHotstar का एक्सेस भी मिलता है।
इतना मतलब है कि यह प्लान आपको हेवी डेटा के साथ साथ कॉलिंग, SMS और Freebies का लाभ भी दे रहा है। इस प्लान को लेकर आप 90 दिनों तक आराम से अपने मोबाइल फोन का भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्लान अपने आप में एक दमदार और शानदार रिचार्ज प्लान है। आइए अब Airtel के 90 दिन की वैलिडीटी वाले प्लान के बारे में जानते हैं।
Airtel के 90 दिन की वैलिडीटी के साथ आने वाले प्लान को आप 929 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। यह प्लान आपको इस प्राइस में लंबी वैलिडीटी के साथ साथ अनलिमिटेड कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर दे रहा है। इसका मतलब है कि आपके परिवार के लोग या अपने करीबी किसी भी नेटवर्क पर हों, आपको उन्हें कॉल करने के लिए अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा।
इसके अलावा इस प्लान में आपको डेली 1.5GB डेटा का एक्सेस दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि इस प्लान में 135GB कुल डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके सात साथ Airtel के इस प्लान में आपको 100SMS भी डेली ऑफर किए जा रहे हैं। इस सुविधा का लाभ आप डेटा के खत्म होने की स्थिति में ले सकते हैं।
आप दोनों ही प्लांस के बेनेफिट देख चुके हैं, आप अब जानते है कि किस प्लान में आपको कैसे बेनेफिट मिल रहे हैं और कौन सी कंपनी अपने प्लान को किस प्राइस में आपको दे रही है। अब आप अपने बजट और बेनेफिट को देखकर अपने आप ही अंदाजा लगा सकते है कि आपको किस कंपनी के प्लान के साथ जाना चाहिए। आपको पोर्ट करना चाहिए कि नहीं।
यह भी पढ़ें: Vi ने कर दी क्रिकेट फैंस की चांदी, लाइव मैच में मिलेगा सुपरफास्ट 5G इंटरनेट