Airtel-with-JioHotstar-plan.jpg
Airtel देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनी है, हालांकि आज इसकि जगह पर Reliance Jio आ बैठा है लेकिन रिलायंस जियो के बाजार में आने से पहले तक Airtel ही भारत में टॉप टेलिकॉम कंपनी थी। आज यह दूसरे स्थान पर आ पहुंची है। कंपनी के देशभर में लगभग लगभग 38 करोड़ यूजर्स हैं। जहां एयरटेल के पास एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लांस हैं जो सस्ते से लेकर महंगे भी हैं और अलग अलग प्राइस रेंज में आते हैं। इसके अलावा कंपनी के पास कुछ ऐसे भी प्लांस हैं जो OTT के Free Access को प्रदान करते हैं। आप इन प्लांस के साथ OTT यानि JioHotstar के कंटेन्ट का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप फ्री में इसका आनंद ले सकते हैं।
Airtel अपने इस प्लान के साथ ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडीटी प्रदान करता है, इस वैलिडीटी के लिए प्लान में आपको Unlimited Calling का लाभ मिलता है, इसमें लोकल, STD और रोमिंग आदि भी शामिल है। इसके अलावा इस प्लान में आपको डेली 2GB डेटा का एक्सेस भी मिलता है, ऐसा करके प्लान में आपको 56GB डेटा का लाभ दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, एयरटेल के इस प्लान में आपको 100 SMS भी फ्री में मिलते हैं। इसके अलावा इस प्लान में आपको JioHotstar का एक्सेस भी 28 दिन के लिए फ्री में मिलता है।
Airtel के रिचार्ज प्लांस के लिए क्लिक करें!
एयरटेल के पास एक अन्य प्लान के तौर पर 1029 रुपये के प्राइस में आने वाला एक प्लान भी शामिल है। इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसके अलावा यह प्लान भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है, इस प्लान के साथ मिलने वाली कॉलिंग आपको सभी नेटवर्क पर मिलती है। प्लान में 2GB डेली डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है। इसके अलावा यह प्लान Unlimited 5G डेटा का एक्सेस भी आपको दे रहा है। इस प्लान में आपको 84 दिन के लिए ही JioHotstar का एक्सेस मिल रहा है।
अगर, एयरटेल के इस प्लान की बात करें तो इस प्लान में आपको 365 दिन के लिए बहुत सी सुविधाएँ मिलती हैं। यह प्लान आपको अनलिमिटेड कॉलिंग दे रहा है, इसके अलावा प्लान में आपको 2.5GB डेली डेटा का एक्सेस भी दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको JioHotstar का एक्सेस भी एक साल के लिए ही मिलता है।
आप एयरटेल के इन सभी रिचार्ज प्लांस के साथ इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। इसका मतलब है कि आपको JioHotstar के किसी भी अन्य प्लान को खरीदने की जरूरत नहीं है, अगर आप इन रिचार्ज प्लांस से रिचार्ज करते हैं तो आपको JioHotstar का एक्सेस फ्री में मिलने वाला है। आप आसानी से फ्री में इस सेवा का लाभ ले सकते हैं।