Solar Eclipse in 2025
सोशल मीडिया पर 9 अगस्त 2025 को सूर्य ग्रहण लगने की खबरों ने दुनियाभर के स्काइवॉचर्स को भ्रमित कर दिया है. रक्षा बंधन के दिन कोई भी सूर्य ग्रहण नहीं लगेगा. यानी इस दिन सूर्य ग्रहण लगने वाला दावा पूरी तरह से गलत है. NASA ने खुद स्पष्ट किया है कि अगला सूर्य ग्रहण अगले महीने लगने जा रहा है.
इससे पहले 2 अगस्त को सूर्य ग्रहण लगने का दावा करने वाले पोस्ट वायरल हो रहे थे. लेकिन, नासा ने साफ कर दिया कि यह पूर्ण सूर्य ग्रहण 2 अगस्त को जरूर होगा, लेकिन साल 2027 में, न कि 2025 में. इसे “Eclipse of the Century” यानी “सदी का ग्रहण” कहा जा रहा है.
सूर्य ग्रहण एक दुर्लभ और अद्भुत खगोलीय घटना होती है. जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है और सूर्य के प्रकाश को आंशिक या पूर्ण रूप से ढक लेता है. यह घटना केवल अमावस्या के दिन होती है, जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच सीध में होता है.
वैज्ञानिकों के लिए सूर्य ग्रहण बेहद खास मौका होता है क्योंकि इस दौरान वे सूर्य के कोरोना, चुंबकीय क्षेत्र और अन्य खगोलीय रहस्यों का अध्ययन कर सकते हैं. इस समय जुटाया गया डेटा सूर्य के व्यवहार को समझने में मदद करता है.
पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse): जब चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से ढक लेता है और सूर्य का कोरोना दिखाई देता है.
वलयाकार सूर्य ग्रहण (Annular Solar Eclipse): जब चंद्रमा सूर्य से छोटा दिखता है और सूर्य के चारों ओर रिंग जैसी आकृति बनती है.
आंशिक सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse): जब चंद्रमा सूर्य को आंशिक रूप से ढकता है और पृथ्वी पर आंशिक छाया बनती है.
हाइब्रिड सूर्य ग्रहण (Hybrid Solar Eclipse): यह एक दुर्लभ स्थिति होती है जिसमें कुछ जगहों पर पूर्ण और कुछ जगहों पर वलयाकार ग्रहण दिखाई देता है.
NASA के अनुसार, अगला आंशिक सूर्य ग्रहण 21 सितंबर 2025 को लगेगा. हालांकि, यह भारत में दिखाई नहीं देगा. यह सूर्य ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, अंटार्कटिका, पैसिफिक ओशियन और अटलांटिक ओशियन में दिखाई देगा. यह सूर्य ग्रहण 4 घंटे 24 मिनट का होगा. यह भारतीय के समय के अनुसार, रात 10.59 मिनट पर शुरू होगा और 22 सितंबर को सुबह 3.23 बजे समाप्त होगा.
इसके बाद 17 फरवरी 2026 को वलयाकार सूर्य ग्रहण लगेगा. यह अंटार्कटिका में पूरी तरह से और अफ्रीका, साउथ अमेरिका, इंडियन ओशियन सहित कई क्षेत्रों में आंशिक रूप से दिखाई देगा.
इसके बाद, 12 अगस्त 2026 को पूर्ण सूर्य ग्रहण लगेगा, जो ग्रीनलैंड, आइसलैंड, स्पेन, रूस और पुर्तगाल के कुछ हिस्सों में दिखेगा. आंशिक ग्रहण यूरोप, अफ्रीका, नॉर्थ अमेरिका और आर्कटिक क्षेत्रों में देखा जा सकेगा.
NASA के अनुसार, 2 अगस्त 2027 को लगने वाला पूर्ण सूर्य ग्रहण एक ऐतिहासिक घटना होगी. यह ग्रहण अल्जीरिया, ब्रिटिश इंडियन ओशियन टेरिटरी, मिस्र, जिब्राल्टर, लीबिया, मोरक्को, सऊदी अरब, सोमालिया, स्पेन, सूडान, ट्यूनिशिया, यमन और अफगानिस्तान में पूर्ण रूप से दिखाई देगा. इसके अलावा, कई अन्य देशों में यह आंशिक रूप से देखा जाएगा.
स्थानीय समय जांचें: आपके इलाके में ग्रहण कब दिखेगा, इसकी जानकारी NASA की वेबसाइट पर जरूर लें.
सुरक्षित उपकरण का उपयोग करें: केवल सर्टिफाइड सोलर ग्लास या हैंडहेल्ड सोलर व्यूअर का ही प्रयोग करें.
खुला स्थान चुनें: ऐसी जगह चुनें जहां से सूर्य स्पष्ट दिखे और कोई बाधा न हो.
अनुभव को संजोएं: इस अद्भुत अनुभव को न केवल देखें बल्कि चाहें तो फोटो और वीडियो के जरिए सहेज भी लें.
यह भी पढ़ें: Realme, Oppo और OnePlus यूजर्स आज ही ऑन कर लें ये दो सेटिंग, चोरों की आ जाएगी शामत, खुद लौटा जाएगा फोन!