Surya Grahan 2025: लगने जा रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, अभी जान लें सही समय और तारीख, देखने के लिए करें ये काम

Updated on 30-Aug-2025

Surya Grahan 2025 Date and Time: सितंबर का महीना खगोलीय घटनाओं के शौकीनों के लिए बेहद खास होने वाला है. इस महीने साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से ग्रहण को एक बड़ी घटना माना जाता है, जिसका असर सभी राशियों पर पड़ता है. आइए जानते हैं कि यह सूर्य ग्रहण कब लगेगा, भारत में दिखेगा या नहीं और इसका सूतक काल मान्य होगा या नहीं.

ग्रहण न केवल खगोलीय दृष्टि से, बल्कि धार्मिक दृष्टिकोण से भी एक महत्वपूर्ण घटना है. धार्मिक नजरिए से सूर्य और चंद्र ग्रहण का सूतक और राशियों पर प्रभाव पड़ता है. वहीं, खगोलीय दृष्टि से ग्रहण के दौरान अन्य खगोल विज्ञान कारकों की निगरानी की जाती है.

इस साल का दूसरा और आखिरी ग्रहण 21 सितंबर 2025 को लगेगा. यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, जो भारत में दिखाई नहीं देगा. यह ग्रहण 21 सितंबर को रात 10 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगा और 22 सितंबर को सुबह 3 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. अगर आप भारत में रहकर भी यह ग्रहण देखना चाहते हैं, तो आप NASA की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस नजारे को लाइव देख सकते हैं.

इन देशों में दिखेगा Surya Grahan

यह सूर्य ग्रहण न्यूजीलैंड, फिजी, अंटार्कटिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में दिखाई देगा. यह ग्रहण भारत में इसलिए नहीं दिखेगा, क्योंकि ग्रहण की अवधि के दौरान यहां रात होगी. चूंकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक भी मान्य नहीं होगा. इस दिन मंदिरों के कपाट सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे और शुद्धि या दान आदि करने की कोई बाध्यता नहीं होगी. बता दें, इस दिन सर्वपितृ अमावस्या भी होगी.

सितंबर महीने में ग्रहण से जुड़ी एक खास बात है. इससे पहले 7 सितंबर को पूर्ण चंद्र ग्रहण भी लगेगा, जो भारत में दिखाई देगा. इस चंद्र ग्रहण को अब तक का सबसे बड़ा ग्रहण बताया जा रहा है.

कब लगता है सूर्य ग्रहण?

सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ जाता है. इससे पृथ्वी पर पहुंचने वाला प्रकाश पूरी तरह या आंशिक रूप से बाधित हो जाता है. जब चंद्रमा आंशिक रूप से सूर्य को ढकता है, तब आंशिक सूर्य ग्रहण होता है. वहीं, जब सूर्य पूरी तरह से चंद्रमा से ढक जाता है, तब पूर्ण सूर्य ग्रहण होता है.

यह भी पढ़ें: बिजली बिल कम करने का रामबाण तरीका..कंपनी भी पूछेगी कैसे चलता है काम, इस सीक्रेट सेटिंग का नहीं कोई तोड़!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :